Akhil Akkineni Birthday: एक्स-हसबैंड के भाई को सामंथा रुथ प्रभु ने किया बर्थडे विश, तस्वीर शेयर कर बोलीं - ‘ढेर सारा प्यार’
Akhil Akkineni Birthday Post: एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने हाल ही में अपने एक्स हसबैंड के भाई अखिल अक्किनेनी को सोशल मीडिया पर बर्थडे विश किया है. इसके लिए एक्ट्रेस ने उनकी एक पोस्ट शेयर किया.
![Akhil Akkineni Birthday: एक्स-हसबैंड के भाई को सामंथा रुथ प्रभु ने किया बर्थडे विश, तस्वीर शेयर कर बोलीं - ‘ढेर सारा प्यार’ Samantha Ruth Prabhu wishes ex husband Naga Chaitanya brother Akhil Akkineni on his birthday Akhil Akkineni Birthday: एक्स-हसबैंड के भाई को सामंथा रुथ प्रभु ने किया बर्थडे विश, तस्वीर शेयर कर बोलीं - ‘ढेर सारा प्यार’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/08/e6b0af5d83e50c15580df7df52096add1680948974191276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Samantha Ruth Prabhu Wishes Akhil Akkineni: साउथ की सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. जहां हाल ही में उन्होंने अपने एक्स पति नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के भाई अखिल अक्किनेनी (Akhil Akkineni) को जन्मदिन की बधाई दी है. इसके लिए सामंथा ने अखिल की फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया और उन्हें बर्थडे विश किया है. दरअसल अखिल की ये फिल्म ‘एजेंट’ 28 अप्रैल को दुनिया भर में रिलीज होने वाली है.
सामंथा ने अखिल को विश किया बर्थडे
सामंथा रुथ प्रभु ने ‘एजेंट’ का ये पोस्टर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. जो अखिल अक्किनेनी की अपकमिंग फिल्म है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे @अखिलअक्किनेनी..याय #एजेंट 28 तारीख को..ये आग लगने वाली है..ढेर सारा प्यार.." आपको बता दें कि अखिल एक्ट्रेस के एक्स हसबैंड नागा अक्किनेनी के भाई हैं.
अखिल के बर्थडे पर रिलीज हुआ पोस्टर
बता दें कि अखिल अक्किनेनी के बर्थडे के मौके पर फिल्म ‘एजेंट’ से अखिल का नया पोस्टर रिलीज किया गया है. इस नए पोस्टर में अखिल लंबे बालों में हाथ में बंदूक लिए हुए काफी ज्यादा स्टाइलिश लग रहे हैं. हालांकि एक्टर का ये फिल्म का ये लुक काफी गस्से वाला लग रहा है. वहीं इससे पहले अखिल अक्किनेनी ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की थी. इस पोस्ट पर भी सामंथा ने अखिल को शुभकामनाएं दी थी. बता दें कि ये फिल्म 28 अप्रैल यानि सामंखा रुथ प्रभु के बर्थडे के दिन रिलीज होने वाली है.
View this post on Instagram
इन फिल्मों में दिखेंगी सामंथा
वहीं बात करें सामंथा रुथ प्रभु के वर्कफ्रंटी की तो उनकी ‘शाकुंतलम’ रिलीज के लिए तैयार हैं. ये फिल्म 14 अप्रैल को तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज होने वाली है. एक्ट्रेस की ये फिल्म भारतीय नाटक ‘शकुंतला’ पर आधारित है. जिसमें एक्टर देव मोहन राजा दुष्यंत के रूप में दिखाई देंगे. इसके अलावा सामंथा विजय देवरकोंडा के साथ तेलुगु रोमांटिक फिल्म ‘कुशी’ का भी हिस्सा हैं.
यह भी पढ़ें- Guess Who: तस्वीर में नजर आ रही ये बच्ची है बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन, क्या आपने पहचाना?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)