Yashoda Box Office Collection Day 1: सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की फिल्म 'यशोदा' (Yashoda) ने 11 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. लंबे समय से इस फिल्म को लेकर चर्चा हो रही थी और अब फाइनली फिल्म रिलीज हो गई है. फिल्म में एक्ट्रेस एक सेरोगेट मदर की भूमिका में नजर आ रही हैं. फिल्म में एक्शन के साथ इमोशन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है, साथ ही एक्ट्रेस का अभिनय भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. इसी बीच फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन भी अच्छा रहा है.
यशोदा ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इस शुक्रवार रिलीज हुई फिल्म 'यशोदा' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छा कारोबार किया है. 35 करोड़ के बजट में बनी सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन मेकर्स को राहत दे सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने ओपनिंग डेट पर 3.20 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं बता दें फिल्म ने प्री-रिलीज के दौरान भी बंपर कमाई की थी. ओटीटी और सैटलाइट राइट्स के जरिए 'यशोदा' ने 55 करोड़ रुपये का पहले ही कलेक्शन कर लिया है. यानि फिल्म की लागत पहले ही मेकर्स निकाल चुके हैं और अब बॉक्स ऑफिस पर कमाई का सिलसिला चल रहा है.
मायोसाइटिस बीमारी से ग्रसित हैं सामंथा
बता दें, 3.20 करोड़ रुपये की 'यशोदा' की ये कमाई सभी भाषाओं को मिलाकर हैं. अब मेकर्स से लेकर समीक्षकों तक की नजर शनिवार और रविवार के कलेक्शन पर टिकी है. अगर इन दो दिनों में भी फिल्म की कमाई अच्छी रही तो 'यशोदा' को हिट होने से कोई नहीं रोक सकता है. सामंथा रुथ प्रभु अपनी खराब सेहत के चलते 'यशोदा' का कुछ खास प्रमोशन नहीं कर पाई हैं. मुश्किल से वो दो तीन इवेंट के दौरान ही नजर आईं और हर कोई उनकी फिल्म से ज्यादा उनकी सेहत को लेकर परेशान दिखा.
'यशोदा' (Yashoda) का निर्देशन हरीश नारायण और के. हरिशंकर की जोड़ी ने किया है. 'यशोदा' के अलावा सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) अपनी फिल्म 'शकुंतलम' और 'कुशी' को लेकर भी चर्चा में हैं. 'शाकुंतलम' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जो कालिदास के मशहूर नाटक शकुंतला पर आधारित होगी.
ये भी पढ़ें: इस दिन से काम पर वापसी करेंगे Ranbir Kapoor, खत्म होगी पैटरनिटी लीव