The Vaccine War: फिल्म 'कांतारा' (Kantara )की एक्ट्रेस सप्तमी गौड़ा (Sapthami Gowda)ने फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' (The Vaccine War)में एंट्री की है. 'द वैक्सीन वॉर' का डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri)कर रहे हैं और इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है.  एक्ट्रेस सप्तमी गौड़ा ने सोशल मीडिया पर विवेक के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है. वहीं एक्ट्रेस ने अपने सोशल  मीडियो अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर किया है. 


एक्ट्रेस ने शेयर की ये बात 
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पर पोस्ट लिखा, मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर खुश और उत्साहित हूं. इस अवसर के लिए विवेक अग्निहोत्री सर को धन्यवाद. वहीं इस फिल्म की बारे में  बात करे तो, ये फेमस पल्लवी जोशी द्वारा निर्मित फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' 15 अगस्त 2023 (स्वतंत्रता दिवस) के अवसर पर 11 भाषाओं में रिलीज होगी. 




डायरेक्टर ने दिया ऐसे जवाब
जिसके बाद एक्ट्रेस का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए, फिल्म डायरेक्टर ने उन्हें ये कहते हुए जवाब दिया, सप्तमी गौड़ा का स्वागत है. 'द वैक्सीन वॉर' में आपकी भूमिका कई दिलों को छू जाएगी.  वहीं एक इंटरव्यू के दौरान विवेक ने ये भी कहा कि, वो उत्तर-दक्षिण के विभाजन को तोड़ना चाहते हैं. "मैं एक भारतीय फिल्म बना रहा हूं, और हम सही कलाकारों को लाना चाहते हैं और अच्छे अभिनेताओं के साथ काम करना चाहते हैं, भले ही वे कहीं से भी आए हों."




कैसी है फिल्म की कहानी? 
अगर फिल्म की कहानी की बात करे तो, ये फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' भारतीय वैज्ञानिकों और उन लोगों पर आधारित है, जिन्होंने कोविड के खिलाफ एक टीका विकसित करने के लिए दो साल से अधिक का समय दिया. फिल्म भारतीय वैज्ञानिकों की कहानी का पक्ष बताती है जो वैश्विक मैन्युफैक्चरर के दबाव से बचे रहे और देशवासियों के जीवन को बचाने के लिए विषम समय में काम किया. 


ये भी पढ़े:Anasuya Bharadwaj Video: इस डिसऑर्डर से जूझ रही हैं अनसूया भारद्वाज! वीडियो देख आपकी छूट जाएगी हंसी