Sayyeshaa Daughter Pic: सामने आई सायशा और आर्य की बेटी की पहली तस्वीर, देखकर नजरें हटा पाना हुआ मुश्किल
Sayyeshaa First Dlimpses Of Daughter: एक्ट्रेस सायशा सहगल ने पहली बार अपनी बेटी का चेहरा रिवील किया है. करीब एक साल पहले मां बनीं सायशा ने अभी तक बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया था
![Sayyeshaa Daughter Pic: सामने आई सायशा और आर्य की बेटी की पहली तस्वीर, देखकर नजरें हटा पाना हुआ मुश्किल Sayyeshaa First Dlimpses Of Daughter on husband arya birthday pics goes viral Sayyeshaa Daughter Pic: सामने आई सायशा और आर्य की बेटी की पहली तस्वीर, देखकर नजरें हटा पाना हुआ मुश्किल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/12/a7dd7b58122579c1c36854033da7eb7a1670843864808368_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sayyeshaa First Dlimpses Of Daughter: एक्ट्रेस सायशा सहगल ने पहली बार अपनी बेटी का चेहरा रिवील किया है. करीब एक साल पहले मां बनीं सायशा ने अभी तक बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया था और फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब फैंस का इंतेजार खत्म हो गया है और एक्ट्रेस ने अपनी बेटी का चेहरा रिवील कर दिया है.
बेटी एरियाना का चेहरा रिवील करने के लिए सायशा ने एक बेहद खास दिन चुना है. उन्होंने अपने पति और अभिनेता-निर्माता आर्य के जन्मदिन के मौके पर कुछ बेहद खास तस्वीरें शेयर की हैं. सायशा ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी बेटी एरियाना की दो खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं. इनमें वो अपने माता पिता यानी सायशा आर्य के साथ नजर आ रही हैं. पहली फोटो में सायशा और आर्य को अपनी बेटी के साथ एक फैमिली फोटो के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है, जबकि दूसरी तस्वीर एक थ्रोबैक तस्वीर लगती है. जिसमें एरियाना को अपने पिता आर्य के साथ इंजॉय करते हुए देखा जा सकता है.
फोटो को कैप्शन देते हुए सायशा ने लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यार! आप अब तक के सबसे अच्छे पति, पिता और इंसान हैं! हम आपको अपने जीवन में पाकर बहुत धन्य हैं! मेरा होने के लिए धन्यवाद. मैं तुम्हें हमेशा और इसके भी परे प्यार करती रहूंगी. मिलिए हमारी बच्ची एरियाना से!”
Happy Birthday my love! You are the best husband, father and human being ever! We are so blessed to have you in our lives! Thank you for being mine. I love you forever and beyond! ❤️❤️ @arya_offl
— Sayyeshaa (@sayyeshaa) December 11, 2022
Meet our baby girl Ariana! 🧿 pic.twitter.com/JSLmJy7QmY
जैसे ही अभिनेत्री ने अपनी बेटी की पहली झलक साझा की, ट्विटर पर आर्य के लिए जन्मदिन की शुभकामनाओं और एरियाना के लिए आशीर्वाद के साथ कमेंट्स की बाढ़ आ गई. आपको बता दें कि सायेशा बीते जमाने के बॉलीवुड अभिनेता सुमीत सहगल और शाहीन बानो की बेटी हैं. उन्होंने 12 मार्च, 2019 को कॉलीवुड स्टार आर्य के साथ शादी की थी. दोनों की उम्र में करीब 17 साल अंतर है. इस कपल ने हैदराबाद के ताज फलकनुमा पैलेस में अपने कुछ करीबीयों के बीच शादी रचाई थी. दोनों की लव स्टोरी उनकी पहली फिल्म 'गजनीकांत' के सेट पर शुरू हुई, जो 2018 में रिलीज़ हुई थी. उनकी शादी में राणा दग्गुबाती, संजय दत्त, तमिल सुपरस्टार सूर्या और भाई कार्थी सहित कई हस्तियों ने भाग लिया था.
यह भी पढ़ें- शादी के 10 साल बाद पहली बार पिता बनने जा रहे हैं राम चरण, पिता चिरंजीवी ने यूं साझा की खुशी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)