April 2023 Movie Release: साल 2022 साउथ सिनेमा के लिए शानदार रहा. 2023 में भी कई मोटे बजट की दक्षिण फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. वहीं कुछ बड़ी बॉलीवुड फिल्में भी सिनेमाघरों में दस्तक देंगी, जिसमें सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' शामिल है. अप्रैल के महीने में साउथ से लेकर बॉलीवुड की बिग बजट फिल्म रिलीज होंगी जिसकी लिस्ट यहां आप देख सकते हैं. 


पोन्नियिन सेल्वन 2


निर्माता मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. इस फिल्म के सीक्वल का अब दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 'पीएस 1' तमिल फिल्म इंडस्ट्री की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है. 'पोन्नियिन सेलवन 2' कल्किकृष्णमूर्ति के इसी नाम के महाकाव्य उपन्यास पर आधारित है. ये फिल्म 28 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 


शाकुंतलम


सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म 'शाकुंतलम' का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. कई बार इस फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन हो चुकी हैं. ये एक भारतीय तेलुगू भाषा की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है, जिसे गुनशेखर द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया है. कालिदास के एक लोकप्रिय नाटक अभिज्ञान शाकुंतलम पर आधारित फिल्म में सामंथा को शकुंतला की भूमिका में और देव मोहन को पुरु वंश के राजा दुष्यंत के किरदार में दिखाया जाएगा. इसमें मोहन बाबू, जिशु सेनगुप्ता, मधु, गौतमी, अदिति बालन और अनन्या नागल्ला भी नजर आएंगे. ये फिल्म 14 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


किसी का भाई किसी की जान


सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' भी इस साल रिलीज होने वाली चर्चित फिल्मों में से एक हैं. 21 अप्रैल ईद के मौके पर ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में जगपति बाबू, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम और वेंकटेश दग्गुबाती नजर आएंगे. इस फिल्म से शहनाज गिल और पलक तिवारी बॉलीवुड डेब्यू करेंगी. फिल्म में राम चरण का भी केमियो रोल देखने को मिलेगा. 


16 अगस्त, 1947


16 अगस्त, 1947 को एआर मुरुगादॉस और पर्पल बुल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और एनएस पोनकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म है. 7 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए ये फिल्म पूरी तरह से तैयार है. पुगज़ के साथ मुख्य भूमिका में गौतम कार्तिक, रिचर्ड एश्टन और रेवती नजर आएगें. इसे 6 भाषाओं, तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, मलयालम और अंग्रेजी में रिलीज़ किया जाएगा. ये सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक अनुभव है जो हमें अपने ऐतिहासिक अतीत में वापस ले जाता है.


गुमराह


आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'गुमराह' का भी लंबे समय से इंतजार हो रहा है. ये एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जो सच्ची घटनाओं पर आधारित है. ये तमिल फिल्म 'थडम' का हिंदी रीमेक है. फिल्म में आदित्य का डबल रोल देखने को मिलेगा. वहीं मृणाल एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रही हैं. ये फिल्म 7 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.


ये भी पढ़ें: The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के शो पर आए भुवन बाम, सुनाई अपने सरनेम की अनसुनी कहानी