एक्टिंग को लेकर इस दिग्गज एक्टर का छलका दर्द, बताया क्यों मेरे साथ काम नहीं करना चाहते लोग
Prakash Raj Shocking Statement: पिछले कुछ सालों से प्रकाश राज लगातार राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय रखते रहे हैं. इस दौरान कई बार एक्टर विवादों में भी आ गए थे.
Prakash Raj Shocking Statement: साउथ के दिग्गज अभिनेता प्रकाश राज ने हाल में एक चौंकाने वाला बयान दिया है. राज का कहना है कि, राजनीति मुद्दों पर मुखर होने के कारण उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी है. आज बहुत से लोग उनके साथ काम नहीं करना चाहते हैं, लेकिन एक्टर को इस बाद का कोई अफसोस नहीं है.
राजनीतिक विचार रखने के नुकसान झेले
पिछले कुछ सालों से प्रकाश राज लगातार राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय रखते रहे हैं. इस दौरान कई बार एक्टर विवादों में भी आ गए थे. प्रकाश राज केंद्र सरकार के मुखर आलोचक के रूप में खूब सुर्खियां बटोरी हैं. यहां तक कि 2019 में एक्टर ने बेंगलुरु से चुनाव भी लड़ा था. वह नियमित रूप से सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों के बारे में ट्वीट भी करते हैं. इस बीच हाल में एक्टर ने स्वीकार किया कि, राजनीतिक विचार रखने के कारण उन्हें कुछ नुकसान भी झेलने पड़े हैं.
कुछ लोग मेरे साथ काम करने को तैयार नहीं
हाल में 'मुखबिर' वेब सीरीज में नजर आए प्रकाश राज का कहना है कि, उनकी राजनीति सोच-विचारों ने उनके काम को प्रभावित किया है. साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री में इतने साल गुजारने पर एक्टर के बनाए रिश्तों में दरार आ चुकी है. हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में प्रकाश राज ने कहा, "मेरा काम प्रभावित हो रहा है. अब, कुछ लोग मेरे साथ काम नहीं करना चाहते हैं, ऐसा इसलिए नहीं है कि उन्हें ऐसा करने के लिए कहा गया है बल्कि वे परेशान हैं कि शायद उनका काम अप्रूव नहीं होगा. मैं इतना मजबूत और अमीर हूं कि सब खो सकता हूं. हालांकि, मुझे हमेशा लगता है कि मेरा डर किसी की ताकत होगा."
मुझे अफसोस नहीं है
इस बयान के बाद एक्टर का कहना है कि उन्हें इसका जरा सा भी अफसोस नहीं है क्योंकि वह चाहते हैं कि उनकी विरासत सिर्फ पर्दे पर उनके काम से कहीं ज्यादा हो. एक्टर ने कहा, "अब, मुझे पता है कि कौन क्या है. मैं और ज्यादा आजाद महसूस करता हूं क्योंकि अगर मैंने अपनी आवाज नहीं उठाई होती, तो मैं अपनी भूमिकाओं के कारण सिर्फ एक अच्छे अभिनेता के रूप में जाना जाता. लेकिन इस वजह से नहीं कि मैं कौन हूं. लेकिन ऐसा करने की कीमत चुकानी पड़ती है और मैं इसका बोझ उठाने में सक्षम हूं."
दिग्गज अभिनेता ने यह भी बताया कि, इंडस्ट्री में कई स्टार्स जो बोलते भले नहीं हो लेकिन वह उनके खिलाफ नहीं हैं. वे कहते हैं, "कई एक्टर्स चुप हैं और मैं उन्हें दोष नहीं देता क्योंकि वे इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते. उन्हें निकाल दिया जाएगा और उनके लिए इसे बर्दाश्त करने का कोई मतलब नहीं है. वे जिंदा नहीं रहेंगे. ऐसा नहीं है कि वे गलत हैं."