जब Shruti Haasan ने अपनी सौतेली मां को लेकर कह दी थी ये बात, पिता कमल हासन के तलाक से कभी थीं खफा
Shruti Haasan Kamal Haasan: श्रुति हासन आज टॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस हैं, वो कमल हासन और सारिका की बेटी भी हैं. एक समय था जब श्रुति अपने माता-पिता के तलाक से खुश नहीं थीं.
Shruti Haasan Reacted On Kamal Haasan Divorced: दक्षिण फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) कम उम्र की ही थीं जब उनके माता-पिता कमल (Kamal Haasan) हासन और सारिका (Sarika) अलग हो गए थे. कमल हासन और सारिका 1988 में शादी के बंधन में बंधे और 2004 में दोनों ने तलाक ले लिया था. श्रुति के अलावा कमल हासन की एक और बेटी अक्षरा हासन भी हैं.
सारिका से अलग होने के बाद कमल अपनी को-एक्ट्रेस गौतमी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे और बाद में उन्होंने शादी रचा ली थी. इस दौरान श्रुति ने अपने पिता के सारिका से तलाक के बाद गौतमी को अपनी मां कहने से इनकार कर दिया था.
सौतेली मां के लिए श्रुति हासन ने कही थी ये बात:
जब श्रुति से उनके माता-पिता के तलाक के बारे में पूछा गया, तो अभिनेत्री ने ये कहते हुए किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि ये उनका अपना मामला है और उनके लिए उनकी खुशी सबसे ज्यादा मायने रखती है. एक अखबार को दिए पुराने इंटरव्यू में श्रुति ने कहा था, 'अपने रास्ते अलग करना उनका निजी मामला है. मुझे उस मामले से कोई सरोकार नहीं है और इसलिए मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहती. मेरे लिए, उनके माता-पिता की खुशी सबसे ज्यादा मायने रखती है.'
मां सारिका के साथ श्रुति हासन का है खास जुड़ाव:
श्रुति से जब आगे पूछा गया कि क्या वो गौतमी को अपनी मां कहती हैं, तो श्रुति ने जवाब दिया, 'मैं ऐसा क्यों कहूं. मेरी एक मां हैं और वो सारिका हैं. क्योंकि मेरे पिता उनके के साथ खुश हैं, मुझे कोई समस्या नहीं है.' उन्होंने ये भी कहा कि वो अपने पिता और मां दोनों से समान रूप से जुड़ी हुई थीं, लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि वो अपनी मां के बहुत करीब हैं. मां से साथ उनका एक खास जुड़ाव है जो किसी दोस्त से बढ़कर है.
बता दें, पिछले साल श्रुति हासन (Shruti Haasan) ने अपने माता-पिता के तलाक के बारे में बोलते हुए कहा था कि उन्हें खुशी है कि उनके माता-पिता अलग हो गए क्योंकि उन्हें लगता है कि अगर दो लोग एक-दूसरे के साथ खुश नहीं, तो उन्हें एक साथ रहने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें:
Poonam Pandey ने किया मीटू आरोपी Sajid Khan का सपोर्ट, बोलीं- 'अब उन्हें माफ कर दो'