19 साल बाद फिर से थिएटर्स में री-रिलीज होगी Sidharth और Trisha की ये फिल्म, यहां जानें तारीख
Nuvvostanante Nenoddantana Re-Release: वैलेंटाइन वीक में अब तक कई पुरानी फिल्में रि-रिलीज हो चुकी हैं. अब सिद्धार्थ और तृषा की रोमांटिक फिल्म फिर से रिलीज हो रही है.
Nuvvostanante Nenoddantana Re-Release: वैलेंटाइन डे वीक में इस बार बॉलीवुड से लेकर साउथ की कई रोमांटिक फिल्में री-रिलीज हुई हैं. इन फिल्मों के प्यार के इस हफ्ते में दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया गया. दर्शकों ने फिर से अपनी फेवरेट लव स्टोरी थिएटर्स में जाकर देखा भी. अब इस लिस्ट में एक नाम और जुड़ गया है.
19 साल बाद रि-रिलीज हो रही ये फिल्म
वैलेंटाइन वीक तो खत्म हो गया है लेकिन रोमांटिक फिल्मों का दोबारा रिलीज करने का सिलसिला अभी जारी है. साउथ की सुपरहिट रोमांटिक फिल्म Nuvvostanante Nenoddantana भी अब दोबारा रिलीज की जा रही है. जी हां, सिद्धार्थ और तृषा कृष्णनन की ये फिल्म 17 फरवरी को री-रिलीज होगी. इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी गई है.
निट्टी कुमार ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्ट में लिखा है कि- Nuvvostanante Nenoddantana के स्पेशल शो 17 और 18 फरवरी को रिलीज हो रहे हैं. इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है. इस फिल्म को क्विटी एंटरटेनमेंट री-रिलीज कर रहा है.
#NuvvostananteNenoddantana SPECIAL SHOWS 17th Feb & 18th Feb❤️
— Natti kumar (@Nattikumar7) February 15, 2024
Bookings open now 🎟️
Re-release by Kwity Entertainments#siddarth @trishtrashers #msraju #devisriprasad #kwityentertainments #nattikaruna pic.twitter.com/GM3X0RPrlW
बता दें कि, Nuvvostanante Nenoddantana सिद्धार्थ और कृष्णा की आइकॉनिक लव स्टोरी फिल्म में से एक है. ये फिल्म साल 2005 को 14 जनवरी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये एक तेगुलू रोम-कॉम फिल्म है. इस फिल्म को प्रभु देवा ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म से प्रभु देवा ने डायरेक्शन में डेब्यू किया था.
क्या थी फिल्म की कहानी?
फिल्म में एक एनआरआई की कहानी दिखाई गई थी. इस फिल्म में सिद्धार्थ ने संतोष का किरदार निभाया था तो लंदन से इंडिया आया है अपने एक कजिन की शादी अटेंड करने. इस शादी में वो सीरी से मिलता है और उसे उससे प्यार हो जाता है. लेकिन सीरी एक गांव की लड़की होती है इसलिए उनके पेरेंट्स इस शादी के लिए राजी नहीं होते हैं. इसके बाद ही शुरू होता है संतोष का असली इम्तिहान.
हिंदी में बना रिमेक
इस फिल्म का हिंदी रीमेक भी बन चुका है. श्रुति हासन और गिरिश कुमार स्टारर फिल्म रमैया-वस्तावैंया इस फिल्म का ही रीमेक है. इसे भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था. फिल्म के गाने से लेकर फिल्म की कहानी लोगों को काफी पसंद आई थी.
यह भी पढ़ें: छोटे नवाब की बहन सबा पटौदी ने शेयर की एक बच्चे की क्रिकेट खेलते हुए फोटो, फैंस बोले- 'बहुत कंफ्यूजन है, सैफ, तैमूर या इब्राहिम कौन है ये?'