Sobhita Dhulipala Latest Pics: शोभिता धुलिपाला ने जब से नागा चैतन्य संग सगाई की है तब से वे सुर्खियों में छाई हुई हैं. वहीं अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. खास बात ये है कि इन तस्वीरों में शोभिता अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं एक्ट्रेस की तस्वीरों पर उनके होने वाले मिस्टर हसबैंड यानी नागा चैतन्य ने भी रिएक्ट किया है.


अपनी सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट करती दिखीं शोभिता धुलिपाला
बता दें कि शोभिता धुलिपाला ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक इवेंट से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में एक्ट्रेस साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही हैं. लेकिन इस दौरान जिस चीज ने ध्यान खींचा वो उनकी उंगली की डायमंड रिंग थी. दरअसल तस्वीरों में एक्ट्रेस साड़ी पहने हुए काफी खूबसूरत लग रही हैं. वहीं इस दौरान वे अपनी सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट करती हुई भी नजर आईं.


 






नागा चैतन्य ने शोभिता की तस्वीरों पर लुटाया प्यार
शोभिता की इन तस्वीरों पर उनके होने वाले पति नागा चैतन्य सहित कई लोगों ने प्यार बरसाया. नागा ने अपनी होने वाली दुल्हनिया के लिए अपना प्यार दिखाने के लिए पोस्ट को लाइक किया. वहीं  शिबानी अख्तर ने भी उनकी तारीफ करते हुए “स्टनर,” लिखा. तमाम फैंस भी एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं.


नागा-शोभिता ने पिछले महीने की थी सगाई
बता दें कि नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला ने पिछले महीने सगाई की थी. अपनी सगाई की अनाउंसमेंट करने से पहले इस कपल ने लगभग दो साल तक डेटिंग की थी.वहीं फैंस को अब इस जोड़ी की शादी का इंतजार है. इन सबके बीच रूमर्स फैले हुए हैं कि चैतन्य और शोभिता राजस्थान में शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं. हालांकि अपनी शादी के बारे में बात करते हुए नागा चैतन्य ने हाल ही में एक इवेंट में कहा, ''शादी उन लोगों के बारे में है जो मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं. इसमें कोई बड़ी धूमधाम वाली शादी नहीं होनी चाहिए, बल्कि लोग संस्कृतियों और परंपराओं को ध्यान में रखते हैं, इसलिए मैं इसे (शादी) इसी तरह चाहता हूं.''


 






गौरतलब है कि नागा चैतन्य की शोभिता धुलिपाला संग से दूसरी शादी होग. दरअसल इससे पहले उन्होंने साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से शादी की थी. हालांकि इनका तलाक हो गया था.


शोभिता धुलिपाला वर्कफ्रंट
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो शोभिता आखिरी बार मंकी मैन में नजर आई थीं.  फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली लेकिन यह अभी तक भारत में रिलीज नहीं हुई है.


ये भी पढ़ें- GOAT First Review Out: थलापति विजय की फिल्म का फर्स्ट रिव्यू आउट, ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ को लोगों ने बताया ब्लॉकबस्टर