Sooryavansham को बार-बार देख बैखलाया शख्स, कहा- 'मेरी मानसिक स्थिति बिगड़ी तो कौन जिम्मेदार होगा'
Amitabh Bachchan Sooryavansham: 'सूर्यवंशम' फिल्म के लगातार टीवी पर प्रसारण होने से एक शख्स इतना परेशान हो गया कि उसने चैनल को चिट्ठी तक लिख डाली है.
Sooryavansham Movie: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म 'सूर्यवंशम' (Sooryavansham) पिछले कई सालों से लगभग हर दिन टीवी चैनल पर दिखाई जा रही है. फिल्म के आए दिन प्रसारण से कुछ दर्शक काफी बोर भी हो गए हैं. एक शख्स तो 'सूर्यवंशम' के लगातार टीवी पर दिखाए जाने से इतना ज्यादा परेशान हो गया कि उसने टीवी चैनल को चिट्ठी तक लिख डाली है. इस शख्स ने टीवी चैनल को चिट्ठी लिखकर कहा है कि हम लोगों ने 'सूर्यवंशम' की पूरी कहानी जान ली है. हीरा ठाकुर के बारे में भी सारी जानकारी मिल गई है, अब कब तक इस फिल्म का प्रसारण चैनल पर होता रहेगा.
सूर्यवंशम को बार-बार देख त्रस्त हुआ शख्स
टीवी चैनल को लिखी गई ये चिट्ठी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. चिट्ठी में शख्स ने लिखा, 'आपके चैनल को सूर्यवंशम फीचर फिल्म के प्रसारण का ठेका प्राप्त हुआ है, आपकी कृपा से हम और हमारा परिवार हीरा ठाकुर और उनके परिवार को अच्छे से जान गया है. हम लोगों को सूर्य़वंशम नामक फिल्म की एक्स्ट्रा इनिंग कंठस्थ हो चुकी है.'
चैनल को लिखी गई वायरल हो रही चिट्ठी
इसके आगे इस शख्स ने अपनी चिट्ठी में लिखा, 'आपका चैनल कितनी बार इस फिल्म का प्रसारण कर चुका है? भविष्य में कितनी बार और इस फिल्म का प्रसारण किया जाएगा? यदि हमारी मानसिक स्थिति पर इसका विपरीत असर आता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? कृप्या सूचना देने का कष्ट करें...'
बता दें, 'सूर्यवंशम' अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Sooryavansham) की सबसे सफल फिल्मों में से एक है. साल 1999 में ये रिलीज हुई थी जिसमें बिग बी ने हीरा ठाकुर का रोल प्ले किया था. इस फिल्म में उनका डबल रोल भी देखने को मिला था. सिनेमाघरों के बाद ये फिल्म टीवी पर भी लगातार प्रसारित की जा रही है.
ये भी पढ़ें: