साउथ फिल्मों के प्रोड्यूसर K Muralidharan का हार्ट अटैक से निधन, कमल हासन ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
K Muralidharan: साउथ फिल्मों के प्रोड्यूसर के मुरलीधरन का उनके होमटाउन में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. के मुरलीधर के निधन पर सुपरस्टार कमल हासन ने भी शोक व्यक्त किया है.
K Muralidharan Passed Away: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस प्रोड्यूसर के मुरलीधरन (K Muralidharan) का दिल का दौरा पड़ने की वजह से तमिलनाडु के कुंभकोणम में उनके होमटाउन में निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुरलीधरन एक्स तमिल प्रोड्यूसर्स काउंसिल के प्रेसिडेंट भी थे. अपने पार्टनर्स, दिवंगत वी स्वामीनाथन और जी वेणुगोपाल के एसोसिएशन से, उन्होंने प्रोडक्शन हाउस लक्ष्मी मूवी मेकर्स की शुरुआत की थी, जिसके माध्यम से उन्होंने अंबे शिवम, पुधुपेट्टई और बागवती जैसी कई प्रमुख हिट फ़िल्में बनाईं.
कमल हासन ने के मुरधीरन के निधन पर दी श्रद्धांजलि
साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने सोशल मीडिया पर के मुरलीधरन को भावभीनी श्रद्धांजलि. उन्होंने तमिल में एक ट्वीट में लिखा, "लक्ष्मी मूवी मेकर्स के प्रोड्यूसर के मुरलीधरन जिन्होंने कई हिट फ़िल्में बनाईं, अब नहीं रहे. डियर शिवा, मुझे वे दिन याद हैं. उन्हें श्रद्धांजलि."
பல வெற்றிப்படங்களைத் தயாரித்த லட்சுமி மூவி மேக்கர்ஸ் நிறுவனத்தைச் சேர்ந்த தயாரிப்பாளர் கே. முரளிதரன் மறைந்துவிட்டார். அன்பே சிவம் நாட்களை நினைத்துக்கொள்கிறேன். அஞ்சலி.
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) December 1, 2022
एक्टर-डायरेक्टर मनोबला ने भी ट्वीट किया, "शॉकिंग, शाकिंग वाली खबर एलएमएम मुरली नहीं रहे...RIP."
Shocking shoking news LMM Murali no more...RIP
— Manobala (@manobalam) December 1, 2022
लक्ष्मी मूवी मेकर्स ने कई बड़े स्टार्स के साथ बनाई फिल्में
लक्ष्मी मूवी मेकर्स ने तमिल सिनेमा के कुछ सबसे बड़े सितारों के साथ कमर्शियल रूप से सफल फिल्में दी हैं. के मुरलीधरन ने कमल हासन (अंबे शिवम), विजयकांत (उलावथुराई), कार्तिक (गोकुलथिल सीथाई), अजीत (उन्नई थेडी), विजय (प्रियमुदन), धनुष (पुधुपेट्टई) और सिम्बु (सिलंबट्टम) जैसे ए-लिस्टर्स के साथ काम किया था. लक्ष्मी मूवी मेकर्स की लास्ट फिल्म सकलकला वल्लवन थी जिसमें जयम रवि, तृषा और अंजलि ने एक्टिंग की थी और यह 2015 में रिलीज हुई थी.
ये भी पढ़ें:Bhediya Box Office: बॉक्स ऑफिस पर Varun Dhawan की 'भेड़िया' पड़ रही कमजोर, 7वें दिन महज इतने कमाए