South Film Sardar Holds Well After Diwali Holidays: साउथ फिल्म 'सरदार' एक बड़ी हिट के रूप में उभर रही है. साउथ की इस थ्रिलर फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म में एक्टर कार्थी लीड रोल में है. हाल ही में रिलीज हुई इस फिल्म ने देखते ही देखते सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं. फिल्म की सफलता से मेकर्स भी इस समय नौंवे आसमान पर हैं, क्योंकि फिल्म ने एक हफ्ते में ही शानदार कलेक्शन किया है.


दिवाली की छुट्टियां बनीं मुनाफे का सौदा
बुधवार को दीपावली की छुट्टी के बाद पहले वर्किंग डे पर फिल्म सरदार की अच्छी पकड़ रही. फिल्म ने लगभग 4.75 करोड़ रुपये कमाए. भले ही मंगलवार को आधिकारिक तौर पर छुट्टियां खत्म हो गई थीं, फिर भी कुछ छुट्टी की मांग कल देखी गई थी, खासकर छोटे केंद्रों में क्योंकि वह चेन्नई जैसे बड़े केंद्रों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके कमाई का आंकड़ा पहले दिन की तुलना में ज्यादा रहा. 


इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई
सुपरस्टार कार्थी की फिल्म सरदार ने भारत में ओपनिंग डे पर 6 करोड़ का कलेक्शन किया. इसके बाद दूसरे दिन 7 करोड़, तीसरे दिन 8 करोड़, चौथे दिन 10.25 करोड़, पांचवे दिन 8.50 करोड़ और छठे दिन रिपोर्ट्स के मुताबिक 4.75 का बिजनेस किया है. इस तरह से सरदार  की भारत में कुल कमाई 44.50 करोड़ की हो गई है. ऐसे में अब यह कहा जा सकता है कि तमिल फिल्म सरदार इस साल की एक और हिट फिल्म बनने की कगार पर है.


कमाल की स्टोरी और कॉन्सेप्ट
बताते चलें कि 21 अक्टूबर को सरदार फिल्म तमिल भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फेस्टिव सीजन के दौरान कार्थी की फिल्म सरदार ने जमकर फायदा उठाया है. इस फिल्म ने अपने कमाल के स्टोरी कॉन्सेप्ट से हर किसी का दिल जीत लिया है. कार्थी की सरदार एक जासूसी थ्रिलर फिल्म है, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रही है.


यह भी पढ़ें- Esmayeel Shroff Death: फिल्ममेकर इस्माइल श्रॉफ के निधन पर छलका पद्मिनी कोल्हापुरे का दुख, कहा- 'बहुत बड़ा नुकसान हुआ'