Har Ghar Tiranga: पीएम मोदी के हर घर तिरंगा अभियान में शामिल हुए रजनीकांत, इस बात के लिए लोगों से किया आग्रह
Rajnikanth Post: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 13 अगस्त से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत की है, जिसके बाद साउथ सुपरस्टार रजनीकांत भी इस अभियान का हिस्सा बने हैं.
Rajnikanth's Post On Har Ghar Tiranga Campaign: देश इस साल अपनी आजादी के 75वें साल का जश्न मना रहा है. इस खास मौके पर हर कोई देशभक्ति के रंग में डूबा नजर आ रहा है. आजादी के इस अमृत महोत्सव के मौके पर भारत सरकार ने हर घर तिरंगा कैंपेन की शुरुआत की है. बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के भी कई सेलेब्स इस कैंपेन में हिस्सा लेते नजर आ रहे हैं. हाल ही में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने भी एक पोस्ट के जरिए लोगों से घर के बाहर भारतीय ध्वज लगाने का आग्रह किया है.
रजनीकांत (Rajnikanth) ने इस स्वतंत्रता दिवस पर लोगों से स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों और नेताओं का सम्मान और उन्हें सलाम करने का आग्रह करते हुए कहा कि लोगों को 75वें स्वतंत्रता दिवस को गर्व के साथ मनाना चाहिए. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा है, 'यह भारत की आजादी का 75वां साल है..हमारी मातृभूमि. सम्मान की निशानी के रूप में, और हमारी एकता की अभिव्यक्ति के रूप में.. उन सभी लाखों लोगों के लिए जिन्होंने अनकहे संघर्षों और दुखों का सामना किया... दर्द और अपमान सहा.
#HarGharTiranga #I_am_a_proud_Indian 🇮🇳 pic.twitter.com/2gQnkIyMbk
— Rajinikanth (@rajinikanth) August 13, 2022
उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों और नेताओं के लिए आइए हम उनका सम्मान और कृतज्ञता के साथ सलाम करें. जाति, धर्म और राजनीति से परे .. आइए हम अपने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को अपनी अगली पीढ़ी के बच्चों और युवाओं को गर्व करने के लिए दें. आइए हम महान भारतीय 75 वें स्वतंत्रता दिवस को गर्व के साथ मनाएं. हमारे राष्ट्रीय ध्वज को हर जगह फहराने दें क्योंकि हम उन्हें सलाम करते हैं. जय हिन्द.'
कब से शुरू हुआ हर घर तिरंगा अभियान?
जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों पीएम मोदी ने सभी देशवासियों से आग्रह किया था कि सभी लोग अपने घरों में 13 से 15 अगस्त राष्ट्रीय ध्वज फहराए और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तिरंगा पर तिरंगे की प्रोफाइल फोटो लगा कर 15 अगस्त भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर हर घर तिरंगा अभियान को एक जन आंदोलन में बदल दें. पीएम मोदी के बयान के मुताबिक, यह अभियान 13 अग्सत से शुरू हो गया है.