Ram Charan On Working In Bengali Cinema: 'आरआरआर' (RRR) की सफलता के बाद से राम चरण (Ram Charan) पैन इंडिया स्टार बन गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने दूसरी भषाओं में फिल्में करने के लिए बी दरवाजे खोल दिए हैं. हाल ही में एक इवेंट के दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें अगर अच्छी स्क्रीप्ट ऑफर हुई को वो बंगाली सिनेमा में भी काम कर सकते हैं. जी हां, टॉलीवुड और फिर बॉलीवुड के बाद अब राम चरण बंगाली फिल्मों में भी नजर आ सकते हैं.
बंगाली सिनेमा में काम करने की राम चरण ने जाहिर की इच्छा
राम चरण ने हाल ही में एक इवेंट में बोलते हुए कहा कि वो अन्य भाषाओं में भी फिल्में करने के लिए तैयार हैं, क्योंकि वो चाहते हैं कि भारतीय सिनेमा एक निर्बाध उद्योग के रूप में खुद को डेवलप करे. क्षेत्रीय फिल्म उद्योगों के बीच किसी तरह की कोई लकीर ना हो. यही वजह है कि राम चरण अब बंगाली और गुजराती फिल्में करने के लिए भी तैयार हैं. इस इवेंट में उन्होंने बंगाली फिल्ममेकर्स के लिए एक मैसेज भी दिया है कि अगर उनके पास किसी फिल्म के लिए अच्छी स्क्रीप्ट है तो वो उन्हें ऑफर कर सकते हैं.
'आचार्य' अभिनेता की ये टिप्पणी पश्चिम बंगाल में बैठे उनके फैंस को उत्साहित कर सकती हैं. हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर 'आरआरआर' की सफलता के बाद राम चरण की लोकप्रियता कई गुना बढ़ गई है. राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म में राम चरण के प्रदर्शन की सभी ने सराहना की. बता दें, पिछले कुछ सालों से तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ की तमाम फिल्में देशभर में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1,200 करोड़ रुपये से अधिक कमाई की थी.
सलमान की फिल्म से कर रहे हैं बॉलीवुड डेब्यू
आपको बता दें, राम चरण (Ram Charan) जल्द ही सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं, हालांकि इस फिल्म में उनका केमियो रोल देखने को मिलेगा. तो कहा जा सकता है कि एक्टर ने दूसरी भाषाओं में फिल्मे करना शुरू कर दिया है और अगर अच्छी स्क्रीप्ट मिलती है तो बंगाली फिल्मों में भी आप उन्हें जल्द देख पाएंगे.
ये भी पढ़ें:
Salaam Venky Trailer: काजोल की सलाम वेंकी का ट्रेलर रिलीज, मां-बेटे की सच्ची कहानी पर बेस्ड है फिल्म