Kantara: सिनेमाघरों में धूम मचा रही है ऋषभ शेट्टी की कंतारा, क्या नवंबर में हो रही ओटीटी पर रिलीज?
Kantara Producer Tweet: इन दिनों हर जगह फिल्म कंतारा के ही चर्चे हैं. फिल्म सिनेमाघरों में खूब धूम मचा रही है. अब फिल्म के निर्माता ने इसके ओटीटी रिलीज डेट पर अपनी बात रखी है.
Film Kantara Producer On Its OTT Release: बीते दिनों सिनेमाघरों में रिलीज हुई ऋषभ शेट्टी की फिल्म कंतारा एक सनसनी खेज ब्लॉकबस्टर बनकर उभरी. इसके बाद इसे हिंदी, तेलुगू, तमिल और मलयालम में रिलीज किया गया. यहां भी फिल्म ने समान रूप से अच्छा प्रदर्शन किया. यह फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. इस बीच फिल्म की ओटीटी रिलीज की खबरें भी आने लगी हैं. फिल्म की रिलीज डेट को लेकर भी खबरें सामने आई हैं, जिसे लेकर फिल्म निर्माता ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
रिलीज की तारीख पर बोले फिल्म निर्माता
दरअसल, हाल ही में खबर आई थी कि आने वाले 4 नवंबर को फिल्म 'कंतारा' (Kantara) का ओटीटी पर प्रीमियर है. इस खबर के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर बज़ बनना शुरू हो गया था. ऐसे में इन अफवाहों पर अब निर्माता कार्तिक गौड़ा (Karthik Gowda) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि फिल्म 4 नवंबर को ओटीटी पर नहीं आ रही है. कार्तिक के मुताबिक, जल्द ही आधिकारिक तारीख की घोषणा की जाएगी. इसी के साथ उन्होंने ट्वीट में लिखा है, 'गलत खबर! हम आपको बताएंगे कि यह कब आ रही है लेकिन निश्चित रूप से 4 नवंबर को नहीं'.
Wrong News! We will let you know when it is coming but certainly not November 4th. https://t.co/uU30w9jVC1
— Karthik Gowda (@Karthik1423) October 27, 2022
'केजीएफ 2' का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है 'कंतारा'
एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने दूसरे मंगलवार को 4 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की थी, तो वहीं यश की फिल्म 'केजीएफ 2 (KGF 2)' ने केवल 3 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ऐसे में 'कंतारा' जैसी छोटे बजट की फिल्म ने यश की बिग बजट फिल्म का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था. कंतारा की कहानी में मिथकों और अंधविश्वास की दिलचस्प स्टोरी दिखाई गई है. कहा जा रहा है कि लोग इस फिल्म से खुद को जोड़ पा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Freddy: इस बार सिनेमाघर नहीं डिजिटल वर्ल्ड में होगा कार्तिक का धमाका, इस ओटीटी पर आएगी फिल्म 'फ्रेडी'