(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Golden Globe Award 2023: LA के चाइनीज थिएटर में हुई 'RRR' की स्क्रीनिंग, राजामौली के साथ लीड स्टार्स को देख झूमे फैंस
RRR: गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स से पहले एस.एस. राजामौली जूनियर एनटीआर और राम चरण के साथ लॉस एंजेलिस के चाइनीज थिएटर में 'RRR' की स्क्रीनिंग में शामिल हुए. इस दौरान फैंस की खुशी की ठिकाना नहीं रहा
RRR Screening At LA’S Chinese Theatre: फिल्म निर्माता एस.एस. राजामौली अपनी फिल्म RRR के मेन लीड स्टार्स जूनियर एनटीआर और राम चरण के साथ गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स नॉमिनेशन से कुछ ही घंटे पहले लॉस एंजिल्स में फेमस चीनी थिएटर में स्पॉट किए गए. यहां उन्होंने अपनी शानदार फिल्म 'आरआरआर' की स्क्रीनिंग की.
'आरआरआर' को दो गोल्डन ग्लोब नॉमिनेशन मिले हैं
बता दें कि राजामौली की 'आरआरआर' फिल्म ने दो ग्लोब नॉमिनेशन हासिल किए हैं. इनमें बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म और बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग जो कि दुनिया के सबसे बड़े आईमैक्स थिएटर में चलाए गए थे के लिए मिला है. खबरे हैं कि फैंस, क्रिटिक्स और फिल्म लवर्स थिएटर पर फिल्म को देखने के लिए लंबी कतारों में खड़े रहे, जिसे अवार्ड सीज़न के लिए एक हॉट फेवरेट माना जाता है.
The Biggest Fanbase at the Largest IMAX screen @ChineseTheatres 💥💥@tarak9999 #RRR @RRRMoviepic.twitter.com/2b18h1LNfk
— 𝐍𝐓𝐑 𝐓𝐡𝐞 𝐒𝐭𝐚𝐥𝐰𝐚𝐫𝐭 (@NTRTheStalwart) January 10, 2023
9 जनवरी को टीसीएल आईमैक्स पर प्रदर्शित की गई फिल्म
फिल्म को 9 जनवरी को टीसीएल आईमैक्स थिएटर में प्रदर्शित किया गया और शो के टिकट, जिसमें 932 लोग बैठ सकते हैं, केवल '98 सेकंड' में बिक गए. बियॉन्ड फेस्ट ने इसे एक भारतीय फिल्म के लिए 'ऐतिहासिक' क्षण बताया और ट्वीट किया, "यह आधिकारिक है और यह ऐतिहासिक है. @RRRMovie ने 98 सेकंड में @ChineseTheatres @IMAX को बेच दिया. भारतीय फिल्म की इस तरह की स्क्रीनिंग इससे पहले कभी नहीं हुई क्योंकि इससे पहले आरआरआर जैसी फिल्म कभी नहीं बनी. धन्यवाद @ssrajamouli @ तारक 9999 @AlwaysRamCharan @MMKeeravani.“
Finally time to watch #RRR for the first time and what better way than at the @ChineseTheatres in @IMAX and with a Q&A after. Even the pouring rain couldn’t keep me home. pic.twitter.com/dSLbLQa51K
— Steven Weintraub (@colliderfrosty) January 10, 2023
फिल्म दो रियल लाइफ क्रांतिकारियों पर बेस्ड है
'आरआरआर' में अजय देवगन, आलिया भट्ट, श्रिया सरन, समुथिरकानी, रे स्टीवेन्सन, एलिसन डूडी और ओलिविया मॉरिस ने भी दमदार एक्टिंग की है. ये फिल्म दो रियल लाइफ क्रांतिकारियों, अल्लूरी सीताराम राजू (चरण) और कोमाराम भीम (रामा राव) के इर्द-गिर्द घूमती है. जो दोस्ती करते हैं और 1920 के दशक में उपनिवेशवादी ब्रिटिश ताज के खिलाफ लड़ते हैं.
ये भी पढ़ें:-शादी की अफवाहों के बीच Kiara Advani ब्राइडल वियर ऐड के लिए बनीं दुल्हन, फैंस बोले-'सिद्धार्थ से शादी कब कर रहे हो?'