SS Rajamouli का खुलासा, काम के दौरान क्यों नहीं आती उन्हें परिवार की याद
SS Rajamouli Interviewed Steven Spielberg: स्टीवन स्पीलबर्ग के निर्देशन में बनी फिल्म 'द फेबलमैन्स' हाल ही में भारत में रिलीज हुई है. जिस पर उन्होंने एसएस राजामौली संग चर्चा की.
![SS Rajamouli का खुलासा, काम के दौरान क्यों नहीं आती उन्हें परिवार की याद SS Rajamouli revealed why he doesnt miss his family while making film In conversation with Hollywood director Steven Spielberg SS Rajamouli का खुलासा, काम के दौरान क्यों नहीं आती उन्हें परिवार की याद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/11/0c5e798bf5d3763699f34718ae6fbf621676092661986431_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SS Rajamouli Interviewed Steven Spielberg: एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) की दुनियाभर में प्रशंसा हो रही है. फिल्म के लिए निर्देशक कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी अपने नाम कर चुके हैं. हॉलीवुड के कई निर्देशक और कलाकार भी 'आरआरआर' देखने के बाद राजामौली के बड़े फैन हो गए हैं, जिसमें से एक हॉलीवुड के मशहूर निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग भी हैं. जिन्होंने हाल ही में 'आरआरआर' देखी. स्पीलबर्ग ने 'आरआरआर' की तारीफ करते हुए इसे विजुअल डिलाइट कहा.
द फेबलमैन्स भारत में रिलीज
स्टीवन स्पीलबर्ग के निर्देशन में बनी फिल्म 'द फेबलमैन्स' हाल ही में भारत में रिलीज हुई है जिस पर उन्होंने एसएस राजामौली संग एक चर्चा की जिसमें उन्होंने तेलुगू सिनेमा को काफी शानदार बताया. हॉलीवुड निर्देशन ने इस बातचीत में फिल्म के सभी कलाकार जूनियर एनटीआर, राम चरण और आलिया भट्ट की तारीफ की. उन्होंने राजामौली से कहा, ‘मुझे आपसे कहना ही होगा कि मेरे विचार में आपकी फिल्म 'आरआरआर' शानदार है. जब हम मिले थे तब मैं इसे नहीं देख पाया था, लेकिन पिछले सप्ताह मैंने इसे देखा और ये अद्भुत है. मुझे अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ. मेरे लिए ये आंखों को सुकून देने वाली फिल्म है. साथ ही उन्होंने फिल्म के टीम की भी तारीफ की.'
स्टीवन ने इस बातचीत में ये भी खुलासा किया कि उन्होंने अपने करियर के दौरान कई प्रोजेक्ट को ठुकराए हैं. उन्होंने कई प्रोजेक्ट को सिर्फ इसलिए न कह दिया क्योंकि वो अपने बच्चों और पत्नी के साथ घर पर रहना चाहते थे. उन्होंने 'हैरी पॉटर' फिल्म फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म को इसलिए ठुकरा दिया था, ताकि जब उनके बच्चे बड़े हो रहे हों तो वो उनके साथ रह सकें.
राजामौली को काम के दौरान क्यों नहीं आती परिवार की याद
वहीं एसएस राजामौली ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैंने अपने पूरे परिवार को फिल्म व्यवसाय में ही रखा है. मेरी पत्नी, मेरा बेटा, मेरा भाई, मेरे भाई की पत्नी हर कोई मेरे साथ फिल्में बना रहा है, इसलिए मुझे अपने परिवार की याद नहीं आती है.' इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वो अपने सबसे करीबी लोगों से कभी दूर नहीं होते हैं और अक्सर उनके साथ अपनी फिल्म परियोजनाओं पर काम करते हैं.
ये भी पढ़ें: किसकी दुल्हनिया बनीं Nikki Tamboli? ब्राइडल लुक में एक्ट्रेस की तस्वीरें देख फैंस के उड़ गए होश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)