RRR Won Best International Picture Award: पूरे भारत ही नहीं अब इंटरनेशनल लेवल पर भी साउथ की फिल्मों का बोलबाला है. हाल में 'बाहुबली' फेम डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर (RRR) ने अटलांटा फिल्म क्रिटिक्स सर्कल में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर का पुरस्कार जीता है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था.


फिल्म की नई उपलब्धि 
ट्रिपल आर में साउथ सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर लीड रोल में हैं. साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी फिल्म में अहम रोल प्ले किया है. रिलीज के बाद ये आरआरआर विदेशी बाजारों में धूम मचा रही है. फिल्म ने अब अटलांटा फिल्म क्रिटिक्स सर्कल अवार्ड्स 2022 में नई उपलब्धि हासिल की है. 


ट्विटर पर छा गई RRR
अटलांटा फिल्म क्रिटिक्स सर्कल ने सोमवार को फिल्म का पोस्टर शेयर करके एक ट्वीट किया था. इसमें लिखा था, "द 2022 अटलांटा फिल्म क्रिटिक्स सर्कल अवार्ड्स, सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय पिक्चर: आरआरआर.." इसके बाद फिल्म RRR के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने ट्वीट शेयर करके टीम का धन्यवाद करते हुए लिखा, "बहुत बहुत धन्यवाद @ATLFilmCritics (हाथ जोड़कर इमोजी) #RRRMovie।" 


राजामौली को मिला बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड
अवॉर्ड की घोषणा होते ही फैंस ने जूनियर एनटीआर और रामचरण के लिए खूब प्यार लुटाया. ज्यादातर फैंस इस फिल्म को एक ऐतिहासिल कल्ट सिनेमा फिल्म कहते नजर आए. हालांकि, पिछले हफ्ते ही फिल्म डायरेक्टर एसएस राजामौली ने न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल मेंबेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता था.


विजेताओं की घोषणा न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल (एनवाईएफसीसी) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की. इसके बाद आरआरआर के ट्विटर हैंडल ने भी एसएस राजामौली की जीत की खबर शेयर करके इसे खुशी जाहिर की थी और लिखा, "@SSRajamouli ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए प्रतिष्ठित न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल अवार्ड जीता है! @NYFCC हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते कि हम कितने खुश और गौरवान्वित हैं ... #RRRMovie को ये सम्मान देने के लिए जूरी को हमारा हार्दिक धन्यवाद"






क्या है RRS की कहानी ?
RRS आजादी से पहले एक फिक्शन स्टोरी है. फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर ने कमाल का अभिनय किया है. फिल्म के गाने भी सुपरहिट रहे हैं. मार्च में रिलीज़ हुई आरआरआर ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफ़िस पर एक हजार करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था. फिल्म का हिंदी वर्जन 20 मई को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर हुआ था और जल्द ही ये फिल्म दुनिया भर में छा गई. 


यह भी पढ़ें- सोहेल कथूरिया ने जब भरी हंसिका मोटवानी की मांग, एक्ट्रेस के आंखों से छलक गए आंसू