Student Demand To Vijay Deverakonda: विजय देवरकोंडा साउथ के हैंडसम एक्टर में से एक हैं. फीमेल फैंस के बीच विजय काफी पॉपुलर हैं. विजय अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अब तक कई हिट फिल्मों में काम किया है. विजय के पास कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं लेकिन वो इससे कुछ समय निकाल कर सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं.
विजय देवरकोंडा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. यहां वो अपने फैंस का साथ अक्सर इंट्रेक्ट करते हैं. कभी वो लाइव आकर उनसे जुड़ते हैं तो कभी किसी को रिप्लाई देकर उनका दिन स्पेशल बना देते हैं. इस बार भी एक्टर ने कुछ ऐसा ही किया है.
विजय देवरकोंडा ने फैन की रील पर किया मजेदार कमेंट
दरअसल, इस बार विजय ने अपनी एक फीमेल फैन की रील पर एक कमेंट किया है जो अब हर तरफ वायरल हो रहा है. हाल ही में एक स्टूडेंट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की है. इस रील में उसने लिखा है कि अगर विजय देवरकोंडा इस रील पर कमेंट करेंगे तो वो पढ़ाई करना शुरू कर देंगी.
अब अपनी इस फैन की रील पर विजय ने कमेंट कर दिया है जो काफी फनी है. विजय ने रील पर कमेंट करते हुए लिखा है कि- अगर आप इग्जाम में 90 परसेंट लाओगी तो मैं आपसे मिलूंगा. एक्टर का ये मजेदार कमेंट हर तरफ वायरल हो रहा है. एक्टर के इस कमेंट को अब तक 738 हजार लाइक मिल चुके हैं.
रश्मिका मंदाना संग सगाई करने वाले हैं विजय देवरकोंडा ?
बता दें कि, पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही हैं विजय देवरकोंडा रिश्माक मंदाना को डेट कर रहे हैं और जल्द ही कपल सगाई भी करने वाला है. हालांकि, अभी तक विजय या रश्मिका की तरफ से अपने रिलेशनशिप पर कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है.
इस फिल्म में नजर आए थे विजय देवरकोंडा
वर्क फ्रंट की बात करें तो, विजय देवरकोंडा आखिरी बार फिल्म खुशी में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ सामंथा रुथ प्रभु ने लीड रोल प्ले किया था. इसके अलावा फिल्म में सारान्या पनवन्ना, शरद केलकर, जयाराम जैसे स्टार्स ने अहम भूमिका निभाई थी. फिल्म को शिवा निरवाना ने डायरेक्ट किया था. फिल्म की कहानी काफी अलग थी जो दर्शकों को भी इंप्रेस करने में कामयाब हुई थी.
यह भी पढ़ें: Rituraj Singh Death: मोहसिन खान को याद आए ऋतुराज सिंह संग बिताए पल, बोले- 'काश हम और ज्यादा मिल पाते'