Sunil Babu Death: अवॉर्ड विनिंग आर्ट डायरेक्टर सुनील बाबू का हार्टअटैक से निधन, दुलकर सलमान ने दी श्रद्धांजलि
Sunil Babu Death: जाने-माने आर्ट डायरेक्टर निर्देशक और प्रोडक्शन डिजाइनर सुनील बाबू ने गुरुवार, 5 जनवरी को अंतिम सांस ली. सुनील के निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर है.
![Sunil Babu Death: अवॉर्ड विनिंग आर्ट डायरेक्टर सुनील बाबू का हार्टअटैक से निधन, दुलकर सलमान ने दी श्रद्धांजलि Sunil Babu Death Award-Winning Art Director Sunil Babu Dies at 50 Due To Cardiac Arrest Sunil Babu Death: अवॉर्ड विनिंग आर्ट डायरेक्टर सुनील बाबू का हार्टअटैक से निधन, दुलकर सलमान ने दी श्रद्धांजलि](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/06/fa8d163afc41f270dc9253890f03cfe71672989104090368_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sunil Babu Death: जाने-माने आर्ट डायरेक्टर निर्देशक और प्रोडक्शन डिजाइनर सुनील बाबू ने गुरुवार, 5 जनवरी को अंतिम सांस ली. वह 50 साल के थे. उन्होंने मुख्य रूप से मलयालम फिल्मों में काम किया और तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों में भी योगदान दिया. सुनील बाबू के निधन पूरी इंडस्ट्री को सकते में डाल दिया है. जानकारी के मुताबिक सुनील बाबू का निधन हार्टअटैक के चलते हुआ है.
सुनील ने पुरस्कार विजेता प्रोडक्शन डिजाइनर साबू सिरिल के सहायक के रूप में अपना करियर शुरू किया. सुनील की कुछ प्रसिद्ध फिल्मों में अनंतभद्रम, बैंगलोर डेज़, उरुमी, प्रेमम, नोटबुक, कायमकुलम कोचुन्नी और छोटा मुंबई शामिल हैं. उन्होंने अनंतभद्रम में अपने काम के लिए बेस्ट आर्ट डायरेक्टर का केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड जीता था.
मौत की खबर से
सुनील बाबू के निधन की खबर सुनकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सितारे सदमे में हैं और इसे स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. इसे लेकर एक्टर दुलकर सलमान सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने लिखा, "दिल दुखता है! सबसे पुण्य आत्मा जो चुपचाप इतने जुनून के साथ अपने काम के बारे में चली गई और अपनी अपार प्रतिभा के बारे में कोई शोर नहीं मचाया. सुनहरी यादों के लिए धन्यवाद. आपने हमारी फिल्मों में जान फूंक दी. आपके परिवार और उन सभी के लिए प्रार्थना कर रहा हूं जो आपको बहुत प्यार करते हैं.”
View this post on Instagram
यहां बता दें कि दुलारे सलमान ने सुनील के साथ उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बैंगलोर डेज' और 'सीता रामम' में काम किया. वह इन दोनों फिल्मों के आर्ट डायरेक्टर थे. बैंगलोर डेज़ और सीता राम दुलकर सलमान के करियर की सबसे बड़ी हिट फ़िल्में हैं.
सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि
you leave a void in many lives , my dear friend Sunil babu , Production Designer
— SantoshSivanASC. (@santoshsivan) January 5, 2023
God Bless Rest in peace pic.twitter.com/Z9o2PXDcpb
This is really heartbreaking and hard to digest! Can't believe he's no longer with us now. This shows, again, how life can be unfair and unpredictable. Rest in peace, #SunilBabu sir. The world will miss you. pic.twitter.com/lEeZg1Ps0l
— Hanu Raghavapudi (@hanurpudi) January 6, 2023
Deeply saddened to hear that #SunilBabu is no more... In your art, we will meet you again!
— Vyjayanthi Movies (@VyjayanthiFilms) January 6, 2023
Heartfelt condolences to his family. pic.twitter.com/GCIoMsvy9D
यह भी पढ़ें- तलाक की खबरों के बीच विजय ने तृषा संग शुरू की शूटिंग, 14 साल पहले अफेयर की थी खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)