पिता कृष्णा के निधन के बाद Mahesh Babu और नम्रता शिरोडकर ने शेयर किया स्टेटमेंट, लिखा- 'गुडबाय हमेशा के लिए नहीं होती'
Mahesh Babu Father death: महेश बाबू के पिता कृष्णा घट्टामनेनी के निधन के कुछ घंटों बाद परिवार ने ऑफिशियल नोट जारी किया है. परिवार ने लिखा है कि वे फिल्मी पर्दे से परे कई मायनों में सुपरस्टार थे.
Mahesh Babu Father death: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) के पिता कृष्णा घट्टामनेनी (Krishna Ghattamnaneni) का 80 वर्ष की उम्र में मंगलवार सुबह निधन हो गया है. वेटरेन एक्टर-प्रोड्यूसर कृष्णा को सोमवार तड़के कार्डियक अरेस्ट आने पर हैदराबाद के कॉन्टिनेंटल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. मंगलवार की सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली.वहीं महेश बाबू के घट्टामनेनी फैमिली ने एक्टर के निधन के कुछ घंटों बाद ऑफिशियल बयान शेयर किया है.
फैमिली ने शेयर किया ऑफिशियल नोट
घट्टामनेनी फैमिली द्वारा शेयर किए गए प्रेस नोट में लिखा है, "बहुत दुख के साथ हम आपको अपने सबसे प्यारे कृष्ण गरु के निधन की सूचना दे रहे हैं. वह फिल्मी पर्दे से परे कई मायनों में एक सुपरस्टार थे ... प्यार, विनम्रता और करुणा से गाइडेड. वह अपने काम के माध्यम से, हमारे माध्यम से, और उनके द्वारा प्रभावित किए गए कई जीवन की वजह से हमारे बीच रहेंगे. वह हमें किसी भी चीज़ से ज्यादा प्यार करते थे और हम उन्हें हर गुजरते दिन के साथ और ज्यादा याद करेंगे... लेकिन जैसा कि वो कहते हैं, गुडबाय हमेशा के लिए नहीं होती है. जब तक हम दोबारा नहीं मिलते ..."
🙏@urstrulyMahesh #Namrata #Gautam #Sitara #Manjula #Padma #Priyadharashini pic.twitter.com/7yg4x0AzgL
— GMB Entertainment (@GMBents) November 15, 2022
महेश बाबू की मां का भी हाल ही में हुआ था निधन
महेश बाबू और उनके परिवार के लिए यह काफी मुश्किल समय है क्योंकि इसी साल उन्होंने मां इंदिरा देवी, भाई रमेश बाबू और अब पिता कृष्णा को खो दिया. कृष्णा के परिवार में उनके पांच बच्चे महेश बाबू, नरेश बाबू, पद्मावती, मंजुला और प्रियदर्शिनी हैं.
साउथ सेलेब्स ने दी कृष्णा को श्रद्धांजलि
भारतीय सिनेमा के दिग्गजों ने सुपरस्टार कृष्णा के निधन पर शोक व्यक्त किया है. रजनीकांत, चिरंजीवी, बालकृष्ण, सामंथा रुथ प्रभु, नागार्जुन और कई अन्य दक्षिण सेलेब्स ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और महान अभिनेता को श्रद्धांजलि दी. वहीं फैंस भी कृष्णा के निधन पर दुख व्यक्त कर रहे हैं.
This is Heart Breaking. Our SUPERSTAR KRISHNA Garu is no more.
— Nikhil Siddhartha (@actor_Nikhil) November 15, 2022
Legend 🙏🏽 Icon and Inspiration for Generations …. We will all Miss You sir .
Praying for strength to the family @ManjulaOfficial , @urstrulyMahesh sir. May god be with you in this Testing time. pic.twitter.com/gm9OlQQYsL
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) November 15, 2022
The demise of Krishna garu is a great loss to the Telugu film industry … working with him in 3 films are memories i will always cherish. My heartfelt condolences to his family …may his soul rest in peace @urstrulyMahesh
— Rajinikanth (@rajinikanth) November 15, 2022
A Fearless man who attempted every genre!! The original cowboy of Telugu films!! I could sit with him for hours which were filled with his positivity😊 the man the legend the superstar!!#RIPSuperStarKrishnaGaru we will miss you🙏🙏🙏 pic.twitter.com/ccJlBP1CZd
— Nagarjuna Akkineni (@iamnagarjuna) November 15, 2022
छोटे रोल से की थी करियर की शुरुआत
कृष्णा घट्टामनेनी का जन्म 31 मई 1943 को हुआ था. कृष्णा ने एक अभिनेता के रूप में कई फिल्मों में छोटी भूमिकाएं निभाकर अपनी जर्नी शुरू की थी जिनमें कुला गोथरालु, पडांडी मुंधुकु और पारुवु प्रतिष्ठा शामिल हैं. उन्होंने 1965 में मुख्य भूमिका के रूप में अपनी पहली फिल्म हासिल की और यह फिल्म अदुर्थी सुब्बा राव द्वारा निर्देशित थेने मनसुलु थी. फिल्म कमर्शियली हिट साबित हुई थी.
ये भी पढ़ें: -Krishna Died: नहीं रहे महेश बाबू के पिता कृष्णा, शोक में डूबे साउथ सिनेमा के ये सितारे