Rajnikant की Jailer से सामने आया तमन्ना भाटिया का किलर लुक, फिल्म को लेकर फैंस की दोगुनी हुई एक्साइटमेंट
Tamannaah Bhatia Jailer Look: रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' से तमन्ना भाटिया का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. इस फिल्म को लेकर एक्ट्रेस काफी उत्साहित हैं.
![Rajnikant की Jailer से सामने आया तमन्ना भाटिया का किलर लुक, फिल्म को लेकर फैंस की दोगुनी हुई एक्साइटमेंट Tamannaah bhatia shares her first look from Rajinikanth film Jailer Rajnikant की Jailer से सामने आया तमन्ना भाटिया का किलर लुक, फिल्म को लेकर फैंस की दोगुनी हुई एक्साइटमेंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/20/d817e5a34354c029a8528ed000a510d51674193484603431_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tamannaah Bhatia Look From Rajinikanth Film Jailer: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने सोशल मीडिया पर ऐलान कर दिया है कि वो रजनीकांत की आगामी फिल्म 'जेलर' (Rajinikanth Jailer) का हिस्सा हैं. इससे पहले एक्ट्रेस के फिल्म में छोटा रोल करने की खबरें आई थीं. फिल्म के बाकी कलाकारों के लुक के साथ तमन्ना भाटिया ने 'जेलर; ने अपना भी फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है. तमन्ना का लुक फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा रहा है. रजनीकांत के साथ तमन्ना भाटिया की ऑस्क्रीन केमिस्ट्री देखने के लिए दर्शक उत्सुक हो रहे हैं.
जेलर से तमन्ना भाटिया का फर्स्ट लुक
तमन्ना भाटिया ने फिल्म से अपना लुक शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा है, 'आखिरकार मैं इसे आप सभी के साथ शेयर कर सकती हूं ... खबर आ गई है !!! मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत खुश और सम्मानित महसूस कर रही हूं. एकमात्र थलाइवा @rajinikanth सर के साथ जेलर @nelsondilipkumar द्वारा निर्देशित इस अनुभव को आप सभी के साथ शेयर करने का इंतजार और नहीं हो सकती.'
View this post on Instagram
एक्टेस के इस ऐलान के बाद उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दे रहे हैं. तमन्ना भाटिया के करियर का ये काफी बड़ा प्रोजेक्ट है और ये भी बता दें कि 'जेलर' रजनीकांत की कमबैक फिल्म के साथ-साथ उनकी 169वीं फिल्म भी है.
रजनीकांत के साथ एक्ट्रेस की दिखेगी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री
'जेलर' का निर्देशन नेल्सन दिलीपकुमार ने किया है. पिछले महीने रजनीकांत के जन्मदिन के मौके पर फिल्म के टीजर के साथ उनका लुक भी शेयर किया गया है. रजनीकांत के फैंस इस टीजर को देखने के बाद थलाइवा की फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 'जेलर' में राम्या कृष्णन, योगी बाबू, विनायकन और वसंत रवि जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.
बता दें, इन दिनों तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) एक्टर विजय वर्मा के साथ रिलेशनशिप की खबरों को लेकर भी काफी सुर्खियों में हैं. गोवा में नए साल के कार्यक्रम में कथित तौर दोनों एक दूसरे को किस करते हुए स्पॉट किए गए थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था. हालांकि इन दोनों ही सितारों ने अपने अफेयर की खबरों पर हो रही चर्चा पर कोई प्रतिक्रिया अभी तक नहीं दी है.
ये भी पढ़ें: TMKOC: रियल लाइफ में ‘जेठालाल’ का इंग्लिश में नहीं है हाथ तंग, जानें असल जिंदगी में कितना पढ़े-लिखे हैं दिलीप जोशी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)