तलाक लेने जा रहे हैं ऐश्वर्या राय के को-स्टार जयम रवि? पत्नी आरती ने इंस्टा से डिलीट कीं एक्टर संग अपनी तस्वीरें
Tamil Actor Jayam Ravi Divorce Rumors: तमिल एक्टर जयम रवि और आरती के तलाक की खबरें सामने आ रही हैं. कहा जा रहा है कि उनकी पत्नी ने इंस्टा से पति के साथ की सारी फोटोज डिलीट कर दी हैं.
Tamil Actor Jayam Ravi Divorce Rumors: तमिल एक्टर जयम रवि साउथ के बेहतरीन अभिनेता हैं. उन्होंने बॉलीवुड की कई बड़ी अभिनेत्रियां जैसे ऐश्वर्या राय और कंगना रनौत के साथ काम किया है. अब ऐसी खबरें हैं कि जयम रवि तलाक लेने जा रहे हैं. अभिनेता ने कुछ साल पहले आरती से शादी की थी.
हालांकि कपल अपनी निजी जिंदगी के बारे में कुछ ज्यादा ही निजी हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर साथ में फोटोज जरूर शेयर करते हैं. लेकिन अब कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आरती ने जयम के साथ सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज हटा दी हैं, जिसके बाद दोनों के तलाक की अफवाहें उड़ रही हैं.
जयम और आरती के तलाक की अफवाहें
बता दें कि जयम की पत्नी आरती के इंस्टाग्राम पर 160 से ज्यादा पोस्ट हैं. इस पोस्ट में केवल उनकी तस्वीरें हैं, जिससे उनके अलग होने की अटकलें लगाई जाने लगीं. हालांकि आरती न केवल सोशल मीडिया पर जयम को फॉलो करती हैं, बल्कि वह अपने इंस्टाग्राम बायो में खुद को गर्व से उनकी पत्नी भी कहती हैं. हालांकि आरती और जयम ने अभी तक अभी तक इन अफवाहों पर कुछ भी नहीं कहा है.
दो साल डेटिंग के बाद की शादी
रिपोर्ट्स की माने तो जयम और आरती जब स्कॉटलैंड में अपनी पढ़ाई कर रहे थे, तब उनके बीच नजदीकियां बढ़ीं. दोनों एक-दूसरे को दो साल से जानते थे. जल्द ही उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और उन्होंने एक-दूसरे के बारे में परिवार को बताया. घर पर बातचीत के बाद दोनों ने 2009 में शादी कर ली. इसके बाद दोनों दो बेटे आरव और अयान के माता-पिता बने.
View this post on Instagram
बेटों को देते हैं लड़कियों को कभी न रुलाने की सीख
बता दें कि अभिनेता ने इससे पहले अपनी फिल्म अडांगा मारू के प्रमोशन के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए अपने बच्चों के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था, ‘आमतौर पर परिवार के बड़े लोग लड़कों से कहते हैं कि 'रोना मत', लेकिन मैं अपने बेटों को यह कहते हुए बड़ा कर रहा हूं कि 'लड़कियों को मत रुलाना’. मैं यह फिल्म के प्रचार के लिए नहीं कह रहा हूं, मैं सच कह रहा हूं. मेरी फिल्म अडांगा मारू भी यही कहती है, जो मुझे लगता है कि बहुत जरूरी है’.
जयम रवि वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो जयम रवि कमल हासन के साथ ‘ठग लाइफ’ में दिखाई देने वाले थे. हालांकि शेड्यूलिंग समस्या के कारण उन्हें यह प्रोजेक्ट छोड़ना पड़ा. उनकी अगली फिल्म ब्रदर जल्द आने वाली है.
यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan और फराह खान ने अर्जुन रामपाल को इस जगह सुनाई थी 'ओम शांति ओम' की कहानी, सुनकर छूट जाएगी हंसी