(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
‘इंडियन 2’ बनी 2024 की बेहतरीन ओपनर तमिल फिल्म, टॉप 10 लिस्ट में धनुष की दो मूवीज शामिल
Tamil Movies Top Opening 2024: आज हम आपको कुछ ऐसी तमिल फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करके खूब नोट बटोरे हैं.
Tamil Movies Top Opening 2024: साल 2024 को सातवां महीना चल रहा है. इतने दिनों में तमाम फिल्में रिलीज हुई हैं. उनमें से कुछ फिल्में हिट रहीं और बहुत सारी फ्लॉप हो गईं हैं. बहुत सारी फिल्मों ने ओपनिंग डे से ही धमाकेदार कमाई की है और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.
चलिए आज हम आपको कुछ तमिल फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने ओपनिंग डे में दमदार कलेक्शन किया है.
इंडियन 2 (Indian 2 (Bharateyudu 2)
लिस्ट में टॉप पर कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 का नाम शामिल है. यह फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर पिट गई हो, लेकिन ओपनिंग डे पर 55 करोड़ का धमाकेदार कारोबार किया.
थंगालान (Thangalaan)
वहीं दूसरा नंबर हाल ही में स्त्री 2 और अन्य फिल्मों के साथ रिलीज हुई साउथ की थंगालान का है. इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 26.15 करोड़ का कारोबार किया है.
रायन (Raayan)
धनुष की फिल्म रायन कुछ वक्त पहले ही थिएटर्स में रिलीज हुई थी. इसे बेहतरीन रेस्पॉन्स मिला था. फिल्म ने पहले दिन 23.4 करोड़ का कलेक्शन किया था.
कैप्टन मिलर (Captain Miller)
कैप्टन मिलर भी धनुष की ही फिल्म है. इस लिस्ट में लगातार दो फिल्में धनुष की हैं, जिनका ओपनिंग डे कलेक्शन अच्छा रहा है. फिल्म ने डे 1 पर 16.2 करोड़ का बिजनेस किया था.
लाल सलाम (Lal Salaam)
लाल सलाम रजनीकांत की स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म है. इसे बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी. फिल्म ने पहले दिन 8 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था.
महाराजा (Maharaja)
महाराजा विजय सेतुपति और अनुराग कश्यप दिलचस्प भूमिका में दिखे हैं. इसमें भी खूब एक्शन देखने को मिलेगा. फिल्म का कारोबार पहले दिन 6.1 करोड़ ग्रॉस रहा.
अलयान (Ayalan)
अयलान 2024 की भारतीय तमिल भाषा की साइंस फिक्शन फिल्म है, जो आर. रविकुमार द्वारा निर्देशित और केजेआर स्टूडियो के तहत कोटापडी जे. राजेश ने बनाई है. इस फिल्म ने पहले दिन 6 करोड़ ग्रॉस कमाई की है.
अरनमनई (Aranmanai)
तमन्ना भाटिया की अरनमनई हॉरर कॉमेडी फिल्मों का एक बढ़िया उदाहरण है. अरनमनई का पहले दिन का कारोबार 5.5 करोड़ रुपये रहा था.
गरुड़न (Garudan)
बचपन के दो दोस्तों की कहानी पर बनी फिल्म गरुड़न को भी खूब पसंद किया गया है. गरुड़न का कारोबार 4 करोड़ ग्रॉस रहा है.
रत्नम (Rathnam)
इस लिस्ट में अंतिम नाम फिल्म रत्नम का है. रत्नम ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 3.6 करोड़ का कलेक्शन किया था.
यह भी पढ़ें: जियो सिनेमा की ये फिल्में-सीरीज दिन में कराएंगी खौफ का एहसास, कलेजा मजबूत करके ही देखें