Thalapathy Vijay Fees For Varisu: साउथ इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वरिसु' (Varisu) पोंगल के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं. अभिनेता के फैंस लंबे समय से इसकी ऑफिशियल रिलीज डेट का इंतजार कर रहे थे. थलापति साउथ फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित और डिमांडिंग एक्टर हैं. फिल्म में उनके होने का मतलब हिट होना ही है. दर्शक भी एक्टर को फिल्मी पर्दे पर देखने के लिए बेताब रहते हैं. वहीं क्या आपको पता है कि अपनी लोकप्रियता को देखते हुए एक्टर 'वरिसु' के लिए मोटी फीस चार्ज कर रहे हैं.
थलापति विजय फीस
जी हां, तमिल सुपरस्टार थलापति विजय 'वरिसु' के लिए फिल्म का पचास प्रतिशत बजट अपनी फीस के तौर पर ले रहे हैं. 'वरिसु' का टोटल बजट 250 करोड़ रुपये है और विजय कथित तौर पर 125 करोड़ रुपये इस फिल्म के लिए फीस वसूल रहे हैं. 'वरिसु' दिल राजू द्वारा निर्मित और वामसी पैदिपल्ली द्वारा निर्देशित फिल्म है जो बड़े बजट की फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं.
फिल्म रश्मिका मंदाना संग थलापति विजय की बनी जोड़ी
'वरिसु' तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज होगी. इस फिल्म का तेलुगु वर्जन बॉक्स ऑफिस पर दो बड़े सितारों की फिल्मों चिरंजीवी की 'वाल्टेयर वीरय्या' और नंदमुरी बालकृष्ण की 'वीरा सिम्हा रेड्डी' के साथ टकराएगी. थलापति विजय और रश्मिका मंदाना फिल्म में अहम किरदार में नजर आएंगे. फैंस इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्सुक है. फिल्म में इन दोनों एक्टर्स के अलावा प्रकाश राज, प्रभु, सरथकुमार, शाम, खुशबू, संगीता, योगी बाबू और संयुक्ता अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.
आपको बता दें, 'वरिसु' के हिंदी वर्जन के लिए भूषण कुमार, दिल राजू और मनीष शाह ने हाथ मिलाया है. मनीष शाह के पास इस फिल्म का डबिंग राइट्स हैं. 12 जनवरी को थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की 'वरिसु' (Varisu) सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
ये भी पढ़ें: