Kambam Meena Injured: पॉपुलर तमिल डेली सोप बाकियालक्ष्मी ने हाल ही में 1,000 एपिसोड पूरे किए हैं. ये शो केएस सुचित्रा शेट्टी, सतीश कुमार और रेशमा पसुपुलेटी सहित कईं कलाकारों की दमदार एक्टिंग से सजा है. ये सीरियल इतना फेमस है कि तमिल टेलीविजन पर लगभग हर घर में देखा जाता है. शो विजय टीवी पर सोमवार से शनिवार रात 8.30 से 9 बजे तक प्रसारित होता है. वहीं इस शो के लीड कलाकारों के अलावा,सीरियल में कम्बम मीना भी एक हाउसवाइफ का रोल प्ले कर रही है.
कम्बम मीना हाल ही में एक घटना में दुर्घटना का शिकार हो गईं. एक्ट्रेस ने अब अपनी चोट लगी हुई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को अपना हेल्थ अपडेट दिया है.
कम्बम मीना एक्सीडेंट में हुई घायल
कम्बम मीना ने अपने फैंस को अपने एक्सीडेंट के बारे में अपडेट देते हुए कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस गंभीर रूप से घायल हैं. उनके एक हाथ पर प्लास्टर चढ़ा हुआ है. मीना काफी थकी हुई और दर्द में दिख रही हैं.
फैंस कर रहे एक्ट्रेस की स्पीडी रिकवरी की दुआ
वहीं तस्वीरें शेयर करते ही फैंस एक्ट्रेस को लेकर परेशान हो गए. तमाम फैंस अब एक्ट्रेस के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा, 'जल्द ठीक हो जाओ डियर आपके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.” एक अन्य ने कमेंट किया, "तुम्हारे हाथ को क्या हुआ, जल्दी ठीक हो जाओ." एक और ने लिखा, "आप हमेशा आपकी तरह बहुत अच्छा व्यवहार करती हैं, मैम, आप जल्दी ठीक हो जाएं, जल्दी वापस आएं, क्या आप जवाब दे सकती हैं. "
बंगाली टेलीविजन सीरीज से इंस्पायर है बकियालक्ष्मी
बता दें कि बकियालक्ष्मी फेमस बंगाली टेलीविजन सीरीज श्रीमोयी से इंस्पायर है. धारावाहिक के मुख्य कलाकारों में राज्यलक्ष्मी, विकास संपत, वेलु लक्ष्मणन, दिव्या गणेश, वीजे विशा और रितिका तमिल सेल्वी जैसे कलाकार शामिल हैं. इन सभी ने अपनी भूमिकाओं को बखूबी निभाया और सभी का ध्यान आकर्षित किया. बकियालक्ष्मी का निर्देशन शिव शेखर और आई डेविड ने किया है.
सीरियल का प्लॉट बाकिया के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक समर्पित पत्नी, मां और बहू है। इसके बावजूद, उसके जीवन में एक निराशाजनक मोड़ आता है जब उसका पति, गोपीनाथ, एक प्रेम प्रसंग में फंस जाता है. इसके बाद बकिया की लाइफ में क्या-क्या चैलेंजेस आते हैं ये इस सीरियल में काफी ट्विस्ट के साथ दिखाया जा रहा ै.