Karthikeya 2 Box Office: बॉक्स ऑफिस पर 'कार्तिकेय 2' का दबदबा कायम, सामने आए दूसरे हफ्ते की कमाई के आंकड़े
Karthikeya 2 Collection: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार निखिल सिद्धार्थ की कार्तिकेय 2 फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. जिसके तहत कार्तिकेय 2 का कलेक्शन बढ़ता ही जा रहा है.
Karthikeya 2 Box Office Collection: बीते दिनों में जहां हिंदी सिनेमा की कई बड़ी फिल्में बड़े पर्दे पर आईं और चली गईं, लेकिन साउथ सिनेमा की कार्तिकेय 2 (Karthikeya 2) बॉक्स ऑफिस पर अब भी अपना दबदबा बनाए हुए है. जिसके तहत साउथ सुपरस्टार निखिल सिद्धार्थ (Nikhil Siddharth) की कार्तिकेय 2 का कलेक्शन आए दिन आगे बढ़ता ही जा रहा है. हाल ही में फिल्म समीक्षक तरण आदर्श (Taran Adarsh) की तरफ से कार्तिकेय 2 के लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े पेश किए गए हैं.
बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है कार्तिकेय 2
फिल्म कार्तिकेय 2 बॉक्स ऑफिस पर लगातार सफलता के मुकाम को हासिल कर रही है. जिसके तहत हर रोज इस फिल्म के कलेक्शन में बढोत्तरी देखी जा रही है. दर्शकों को कार्तिकेय 2 इतनी पसंद आई है, जिसकी वजह बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मी फीकी साबित हो गई हैं. पिछले दो सप्ताह से कार्तिकेय 2 बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए और जबरदस्त कमाई कर रही है. हाल ही में मशहूर फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने कार्तिकेय 2 के दूसरे सप्ताह के कलेक्शन की जानकारी पेश की है. तरण के मुताबिक- हिंदी वर्जन में कार्तिकेय 2 ने बीते गुरुवार को 89 लाख की रुपये की कमाई है. जिसके तहत कार्तिकेय 2 का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हिंदी वेल्ट में 19.29 करोड़ हो गया है.
View this post on Instagram
दूसरे सप्ताह कार्तिकेय 2 ने की धमाकेदार कमाई
गौरतलब है कि पहले सप्ताह में कार्तिकेय 2 (Karthikeya 2) ने हिंदी वर्जन में महज 5.75 करोड़ की कमाई की थी, लेकिन दूसरे वीक में एक्टर निखिल सिद्धार्थ (Nikhil Siddharth) की इस फिल्म ने बंपर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. जिसके तहत पिछले 7 दिनों में कार्तिकेय 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 14 करोड़ से ज्यादा की इनकम की है. अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर कार्तिकेय 2 ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है. वर्ल्डवाइड कार्तिकेय 80 करोड के पार पहुंच चुकी है. ऐसे में ये उम्मीद पूरी लगाई जा रही है कि तीसरे वीक में ये फिल्म 100 करोड़ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन तक पहुंच जाएगी.
Bollywood Vs South Films Debate पर अनुपम खेर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- वो स्टोरी बता रहें हैं और हम...