Rishab Shetty Kantara Plagiarism Row: केरल के लोकप्रिय बैंड थैक्कुडम ब्रिज ने कुछ महीनों पहले ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म 'कांतारा' (Kantara) की टीम पर 'वराह रूपम' गाने की चोरी का आरोप लगया था. बैंड ने साहित्यिक चोरी का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की थी, जिसका अपडेट उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया था. गुरुवार को फेसबुक पर बैंड ने घोषणा की कि गाने को प्राइम वीडियो ने फिल्म से हटा दिया गया है. 'कांतारा' बुधवार रात ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम (Kantara On Ott) हो गई है. 


प्राइम वीडियो ने कांतारा से हटाया वराह रूपम गाना


थैक्कुडम ब्रिज ने अपने गाने 'नवरसम' और 'वराह रूपम' का एक कोलाज शेयर कर लिखा है, 'अमेज़न प्राइम ने फिल्म 'कांतारा' से हमारे गाने 'नवरसम' के साहित्यिक संस्करण को हटा दिया है. न्याय की जीत हुई. हमारे अटॉर्नी: सतीश मूर्ति और हमारे गुरु मातृभूमि को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद. हमारे संगीतकार, प्रशंसकों और मीडिया को धन्यवाद जिन्होंने अपने अधिकारों के लिए लड़ने के लिए अपना पूरा समर्थन दिया'



जानिए पूरा मामला


बता दें, थैक्कुडम ब्रिज ने अक्टूबर में आरोप लगाया कि 'वराह रूपम' उनके गाने 'नवरसम' की कॉपी है. इंस्टाग्राम पर उन्होंने 'कांतारा' की टीम के खिलाफ साहित्यिक चोरी का आरोप लगाया था. इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपने बयान में कहा था, 'हम चाहते हैं कि हमारे श्रोताओं को पता चले कि थैक्कूड़ाम ब्रिज किसी भी तरह से 'कांतारा' से संबद्ध नहीं है. हमारे आईपी नवररम और वराह रूपम के ऑडियो के बीच कई समानताएं हैं. यानी 'कांतारा' के निर्माताओं ने कॉपीराइट कानून का उल्लंघन किया है. हमारे दृष्टिकोण से 'प्रेरित' और 'साहित्यिक चोरी' में अंतर होता है. 'कांतारा' का गाना हमारे गीत से प्रेरित नहीं बल्कि उसकी कॉपी है. इसलिए हम इसके लिए जिम्मेदार रचनात्मक टीम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करेंगे.'


थैक्कुडम ब्रिज ब्रिज ने आगे लिखा था, 'कंटेंट का इस्तेमाल करने के लिए हमसे कोई राइट्स नहीं खरीदे गए हैं और न ही परमिशन ली गई है और फिल्म की क्रिएटिव टीम द्वारा इस गाने को मूल गाने के रूप में प्रचारित किया है. हम अपने श्रोताओं से समर्थन का अनुरोध करते हैं. साथ ही हम अपने साथी कलाकारों से संगीत को सुरक्षित रखने के लिए अपनी आवाज उठाने का आग्रह करते हैं.'


आपको बता दें, ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) अभिनीत और निर्देशित फिल्म 'कांतारा' (Kantara) विश्व स्तर पर बॉक्स-ऑफिस पर पहले ही 400 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है. कर्नाटक में, ये अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनकर उभरी है.


ये भी पढ़ें: Kamal Haasan Health Update: कमल हासन को अस्पताल से मिली छुट्टी, डॉक्टरों ने दो दिन आराम की दी सलाह