Atlee-Priya Baby Shower: एटली-प्रिया के बेबी शावर में खास तोहफे के साथ पहुंचे थलपति विजय, सामने आईं खास तस्वीरें
Atlee Priya Baby Shower: लोकप्रिय तमिल निर्देशक एटली और उनकी पत्नी प्रिया ने कुछ दिनों पहले अपनी गर्भावस्था की घोषणा की थी. कपल ने चेन्नई में एक बेबी शावर रखा जिसमें साउथ के कई नाम चेहरे पहुंचे.

Atlee Priya Baby Shower: लोकप्रिय तमिल निर्देशक एटली और उनकी पत्नी प्रिया ने कुछ दिनों पहले अपनी गर्भावस्था की घोषणा की थी. कपल ने चेन्नई में एक बेबी शावर रखा जिसमें साउथ के कई नाम चेहरे पहुंचे. इसमें थलपति विजय, शिव कार्तिकेयन, राम्या सुब्रमण्यन और अन्य सेलेब्स नजर आए. गोद भराई की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं और वायरल हो रहे हैं.
थलपति विजय, जो निर्देशक के साथ बहुत करीबी रिश्ता साझा करते हैं, प्रिया की गोद भराई में शामिल हुए. विजय ने कपल को एक बेहद खास तोहफा भी दिया. उन्होंने एटली और प्रिया की एक खाब पेंटिंग गिफ्ट की. इस दौरान की कुछ तस्वीरें भी सामने आईं हैं.
एटली और प्रिया अपनी गोद भराई के लिए सफेद रंग में रंगे दिखे. जहां डायरेक्टर ने ऑल-व्हाइट सूट चुना, वहीं उनकी पत्नी ने लहंगे में प्रेग्नेंसी ग्लो और बेबी बंप फ्लॉन्ट किया. वर्तमान में, एटली और प्रिया के साथ विजय की तस्वीरों और वीडियो जबरदस्त वायरल हो रही हैं.
#Atlee | #ThalapathyVijay | #PriyaAtlee pic.twitter.com/Guuvj1QViB
— Saloon Kada Shanmugam (@saloon_kada) December 19, 2022
#ThalapathyVijay today attended #Atlee - #PriyaAtlee baby shower function 😍♥️🌟#varisu #VarisuAudioLaunch #VarisuPongal #Thalapathy67#SoulOfVarisu #Varasudu pic.twitter.com/0rJSKlu9WG
— OTVF™ (@otvfofficial) December 19, 2022
#ThalapathyVijay today attended #Atlee - #PriyaAtlee baby shower function 😍♥️🌟#varisu #VarisuAudioLaunch #VarisuPongal #Thalapathy67#SoulOfVarisu #Varasudu pic.twitter.com/0rJSKlu9WG
— OTVF™ (@otvfofficial) December 19, 2022
#RamyaSubramanian Recent Clicks with #Atlee #PriyaAtlee Baby Shower Function 📸😍❤️ pic.twitter.com/OvJoFQcsgG
— Trend Soon (@trend_soon) December 20, 2022
कुछ दिनों पहले, एटली और प्रिया ने ट्विटर पर माता-पिता की कुछ प्यारी तस्वीरें पोस्ट करके प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. उन्होंने लिखा, "यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम गर्भवती हैं, एटली और @priyaatlee के साथ आपके सभी आशीर्वाद और प्यार की जरूरत है ... पीसी @mommyshotsbyamrita द्वारा."
बता दें कि साल 2014 में शादी करने से पहले एटली और प्रिया ने 8 साल तक एक-दूसरे को डेट किया. यह जोड़ी हमेशा सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए लव-डॉय पोस्ट के साथ दिल जीतने में कामयाब रही है और सालों से लक्ष्य तय कर रही है.
वर्क फ्रंट
इस बीच, एटली वर्तमान में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जवान' पर काम करने में व्यस्त हैं. नयनतारा फिल्म की मुख्य अभिनेत्री हैं. जवान में बाकी लोगों के साथ प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर और योगी बाबू भी प्रमुख भूमिकाओं में होंगे. बड़े पैमाने पर बनी जवान जून 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म नयनतारा की बॉलीवुड में डेब्यू भी करेगी.
यह भी पढ़ें- Best Films Of 2022: बेस्ट 50 की लिस्ट में टॉप 10 में RRR को मिली जगह, टॉम क्रूज की टॉप गन मेवरिक को दी मात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

