Varisu Team Gather For Success Party: संक्रांति के मौके पर रिलीज हुई थलपति विजय (Thalapathy Vijay) की फिल्म 'वरिसु' (Varisu) शानदार कमाई कर रही है. ये एक फैमिली ड्रामा फिल्म है जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. फिल्म की सफलता के लिए निर्माताओं ने हाल ही में हैदराबाद में एक सक्सेस पार्टी की मेजबानी की और थलपति विजय सहित फिल्म की पूरी टीम इस जश्न में शामिल हुई.


वरिसु सक्सेस पार्टी


राधिका सरथकुमार ने सक्सेस बैश की कुछ इनसाइड फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा की हैं. इन फोटोज में 'वरिसु' की पूरी कास्ट एक परफेक्ट फ्रेम के साथ पोज देती नजर आ रही है. 'वरिसु' के लीड हीरो थलपति विजय का लुक इस फोटो में हर किसी का ध्यान खींच रहा है. 'वरिसु' की रिलीज के बाद से विजय के नए लुक ने इंटरनेट पर अफवाहों के साथ आग लगा दी है कि ये उनका लोकेश कंगराज की फिल्म 'थलपति 67' का लुक है. 






 


थलपति विजय के साथ पार्टी में दिखी फिल्म की पूरी टीम


राधिका द्वारा साझा की गई तस्वीर में, रश्मिका मंदाना, श्रीकांत, संगीता, संयुक्ता कार्तिक, शाम, निर्देशक वामशी पेडिपल्ली, निर्माता दिल राजू, सरथकुमार और बाकी की टीम नजर आ रही है. तस्वीरों को साझा करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, "VarisuBlockbuster #TamilCinema #friends एक मजेदार शाम जो टीम को बहुत सारी हंसी के साथ एक साथ बंधते हुए देख रही है.'


हाल ही में, संगीतकार एस थमन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल को 'वरिसु' की सक्सेस पार्टी की फोटो शेयर की थी जिसमें थलपति विजय, निर्देशक वामशी पेडिपल्ली और गीतकार विवेक नजर आए थे. इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'वॉट अ मोमेंट विथ #विजय अन्ना एट #Varisu #blockbustervarisu.'


'वारिसु' (Varisu) में थलपति विजय (Thalapathy Vijay) के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आ रही हैं. फिल्म को तमिल और तेलुगु राज्यों में खूब पसंद किया जा रहा है. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 'वरिसु' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 145 करोड़ रुपये के पार हो गया है.


ये भी पढ़ें:


Anurag Kashyap Reviews Pathaan: 'पठान' देखने थिएटर पहुंचे अनुराग कश्यप, बोले- 'शाहरुख इतनी हसीन, सुंदर नहीं लगा'