Thangalaan Box Office Collection Day 2: चियान विक्रम की फिल्म, 'तंगलान' साल 2024 की मच अवेटेड फिल्म थी. ये मूवी इस 15 अगस्त 2024 को सिनेमा में रिलीज हुई. 'तंगलान' को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई कई अन्य फिल्मों से कड़ा मुकाबला करना पड़ रहा है. बावजूद इसके चियान विक्रम की फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत हुई. चलिए यहां जानते हैं इस फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन कितना कलेक्शन किया है?
'तंगलान' ने रिलीज के दूसरे दिन कितना किया कारोबार?
इस 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर महाक्लैश हुआ था. जहां बॉलीवुड से स्त्री 2, खेल खेल में और वेदा सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो वहीं साउथ से भी डबल ईस्मार्ट, मिस्टर बच्चन, वाझा और तंगलान सहित 8 फिल्मों ने थिएटर में दस्तक दी. जहां बॉलीवुड से स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है तो वहीं साउथ फिल्मों में 'तंगलान' दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने में कामयाब रही. फिल्म ने अच्छी ओपनिंग की. हालांकि दूसरे दिन 'तंगलान' की कमाई में गिरावट भी देखी जा रही है. चियान विक्रम की फिल्म के अब तक के कलेक्शन की बात करें तो 'तंगलान' ने पहले दिन 13.3 करोड़ से खाता खोला था. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के दूसरे दिन यानी शुक्रवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'तंगलान' ने रिलीज के दूसरे दिन 4 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ 'तंगलान' की दो दिनों की कुल कमाई अब 17.30 करोड़ रुपये हो गई है.
20 करोड़ से रह गई इंचभर दूर
'तंगलान' की कमाई में दूसरे दिन बेशक गिरावट देखी गई है लेकिन ये फिल्म दो दिन में ही 15 करोड़ का आंकड़ा पा कर चुकी है और अब ये 20 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर तेजी से बढ़ रही है. वहीं मेकर्स को उम्मीद है कि एक्स्टेंडेड वीकेंड का फिल्म का फायदा मिलेगा और इसकी कमाई में उछाल आएगा. अब देखने वाली बात होगी कि वीकेंड पर ये फिल्म कैसा परफॉर्म करती है.
तंगलान' एक पीरियड एक्शन सागा है
पीए. रंजीत द्वारा निर्देशित, 'तंगलान' एक पीरियड एक्शन सागा है जो ऐतिहासिक घटनाओं को माइथलॉजिकल एलिमेंट के साथ कवर करती है. फिल्म की कहानी 1850 के बैकग्राउंड पर सेट की गई है. फिल्म की कहानी उस समय की है जब ब्रिटिश अधिकारियों ने आदिवासियों के एक समूल को सोने की खान को खोजने के लिए एक बंजर एरिया में भेजा था जिसे कोलार गोल्ड फील्ड कहा जाता था. फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें चियान विक्रम के अलावा मालविका मोहनन, पार्वती तिरुवोतु और पसुपति प्रमुख भूमिकाओं में हैं.