Thangalaan Box Office Collection Day 3: चियान विक्रम स्टारर फिल्म 'थंगलान' 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुईं 8 फिल्मों में से एक है. ये एक तमिल एडवेंचर-थ्रिलर फिल्म है जो दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. बॉक्स ऑफिस पर महाक्लैश के बावजूद पहले दिन 'स्त्री 2' के बाद अगर किसी फिल्म का जलवा बरकरार है, तो वो 'थंगलान' है. फिल्म ने पहले दिन के कलेक्शन के साथ सेकेंड हाइएस्ट ओपनर बनी थी, वहीं फिल्म अब भी हर रोज दमदार कमाई कर रही है.
सैकनिल्क के आंकड़ों मुताबिक 'थंगलान' ने पहले दिन 13.3 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 4.75 करोड़ रुपए कमाए थे. अब रिलीज के तीसरे दिन फिल्म ने 5.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कुल 23.7 करोड़ रुपए कमाए हैं.
'थंगलान' ने इन फिल्मों को दी शिकस्त
तमिल थ्रिलर फिल्म 'थंगलान' ने अपने दमदार कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों को मात दे दी है. चियान विक्रम स्टारर फिल्म ने तीन दिनों के कलेक्शन में रवि तेजा की 'मिस्टर बच्चन' (7.2 करोड़), संजय दत्त की 'डबल स्मार्ट' (10.15) और जॉन अब्राहम की 'वेदा' (10.55 करोड़) को पछाड़ दिया है.
नॉर्थ इंडिया में रिलीज नहीं हुई 'थंगलान'
'थंगलान' तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में थिएटर्स में रिलीज कर दिया गया है. लेकिन मेकर्स ने फिल्म को हिंदी भाषा में नॉर्थ इंडिया में रिलीज नहीं किया है. चियान विक्रम ने सोशल मीडया पर पोस्ट कर जानकारी दी थी कि फिल्म 30 अगस्त को नॉर्थ इंडिया में रिलीज होगी.
'थंगलान' की स्टार कास्ट
पीए. रंजीत के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'थंगलान' स्टूडियो ग्रीन के बैनर तले बनी है. फिल्म में 'थंगलान' में चियान विक्रम लीड रोल में हैं. वहीं मालविका मोहनन, पार्वती थिरुवोथु और पशुपति भी अहम भूमिकाओं में दिखाई दिए हैं.