Thunivu रिलीज से पहले फैमिली के साथ वेकेशन इंजॉय करते दिखे Ajith Kumar, डैशिंग लुक की हो रही चर्चा
Ajith Kumar Vacation Photos: अजित कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'थुनिवु' को लेकर सुर्खियों में हैं. इसी बीच उनकी कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं जिसमें वो फैमिली के साथ वेकेशन इंजॉय करते नजर आ रहे हैं.
![Thunivu रिलीज से पहले फैमिली के साथ वेकेशन इंजॉय करते दिखे Ajith Kumar, डैशिंग लुक की हो रही चर्चा Thunivu actor Ajith Kumar travelled to London for a vacation with his family Thunivu रिलीज से पहले फैमिली के साथ वेकेशन इंजॉय करते दिखे Ajith Kumar, डैशिंग लुक की हो रही चर्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/02/337301f626c46254eacd2b7b46df022e1672657062879431_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ajith Kumar Family Vacation Photos: साउथ सिनेमा के चर्चित एक्टर अजित कुमार (Ajith Kumar) इन दिनों अपनी फिल्म 'थुनिवु' (Thunivu) को लेकर चर्चा में हैं. ये फिल्म 11 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में अजित का जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिलेगे. इसी बीच एक्टर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें वो अपने फैमिली के साथ लंदन में छुट्टियां मनाते नजर आ रहे हैं.
फैमिली के साथ वेकेशन पर पहुंचे अजित कुमार
फिल्म क्रिटिक्स रमेश बाला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अजित कुमार की ये वेकेशन फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों में अजित के साथ उनकी पत्नी शालिनी और उनके दोनों बच्चे अनुष्का कुमार और आद्विक कुमार भी थे नजर आ रहे हैं. फैंस भी अजित की इन तस्वीरों को देख काफी उत्साहित हो रहे हैं.
#AK Nice family pics.. pic.twitter.com/Y8yEjtd3Gx
— Ramesh Bala (@rameshlaus) January 1, 2023
इन तस्वीरों में अजित नेसफेद शर्ट, काली पैंट और सफेद स्नीकर्स पहन रखे हैं, वहीं शालिनी ने नेवी ब्लू पोल्का डॉटेड ड्रेस कैरी कर रखी हैं. अजित के दोनों बच्चे भी काफी क्यूट लग रहे हैं. अजित एक कम्लीट फैमिली मैन हैं. जब भी एक्टर को काम से फुर्सत मिलती है वो अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर अजित कम एक्टिव रहते हैं लेकिन उनकी तस्वीरें कही ना कही से वायरल हो ही जाती हैं.
थुनिवु फिल्म की रिलीज को लेकर चर्चा में एक्टर
अजित अपनी आगामी तमिल फिल्म 'थुनिवु' की रिलीज के लिए कमर कस चुके हैं. फिल्म पोंगल त्योहार पर काफी उम्मीदों के बीच रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म अजित, निर्देशक एच विनोथ और निर्माता बोनी कपूर के बीच लगातार तीसरा प्रोजेक्ट है. फिल्म में अजित के अलावा मंजू वारियर भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म का ट्रेलर बेहद धमाकेदार रहा जिसमें अजित का एक्शन अवतार देखने को मिला. अब देखना होगा रिलीज के साथ इस फिल्म को दर्शकों की कैसी प्रतिक्रिया मिलती है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16: स्टेन के कॉन्सर्ट में टीना और शालीन आए बेहद नजदीक! गुस्साए ‘बिग बॉस’ ने बीच में रोका शो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)