Raangi Teaser: रिलीज के लिए तैयार है Trisha Krishnan की फिल्म 'रांगी', टीजर में दिखा जबरदस्त एक्शन का डोज
Raangi Film Release Date: तृषा की लम्बे से अटकी फिल्म 'रांगी' को अब रिलीज करने का फैसला लिया गया है. फिल्म की रिलीज डेट के साथ इसका ताजा टीजर भी रिलीज किया गया है जिसमें वो जबरदस्त एक्शन कर रही हैं.

Raangi Film Release Date: तृषा आखिरी बार मणिरत्नम फिल्म "पोन्नियिन सेलवन 1" में चोल राजकुमारी कुंधवई के रूप में दिखाई दी थीं, जिसे लाइका प्रोडक्शंस द्वारा बनाया गया था. बॉक्स ऑफिस पर, फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई. लाइका प्रोडक्शंस तृषा की आने वाली फिल्म "रांगी" के लिए भी फंडिंग कर रहा है.
अब निर्माताओं ने एक अनोखे वीडियो के जरिए 'रांगी' की रिलीज डेट की पुष्टि की है. 30 दिसंबर को 'रांगी' सिनेमाघरों में नजर आएगी. इसके खत्म होने के वर्षों बाद, इस फिल्म को थिएटर खोजने में परेशानी हो रही थी. पोन्नियिन सेलवन की लोकप्रियता के कारण 'रांगी' अब सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है.
फिल्म की बात करें तो इसमें तृषा एक पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म की आधी शूटिंग देश में की गई है तो वहीं इसका आधा हिस्सा विदेशों में शूट किया गया है. खास बात ये है कि तृषा ने फिल्म में दर्शाए गए सभी एक्शन सीन्स खुद ही शूट किए हैं.
She’s coming…! 🤩@trishtrashers starrer 🌟 #RAANGI 😎💥 is releasing on DEC 30, 2022 at the cinemas near you! 📽️#RaangiFromDec30 ✨
— Lyca Productions (@LycaProductions) December 15, 2022
🎬 @Saravanan16713
📝 @ARMurugadoss
🎶 @CSathyaOfficial
🎥 @shakthi_dop
🤝 @gkmtamilkumaran
🪙 @LycaProductions #Subaskaran pic.twitter.com/tQnTBARpPs
तृषा अभिनीत 30 सेकंड का नया टीजर रिलीज किया गया है, जिसमें एक्ट्रेस जबरदस्त एक्शन सनी करती नजर आ रही हैं. इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका युवा अभिनेत्री अनासवारा राजन ने निभाई थी. एम. सरवनन (एंजियम एपोथम और इवान वेरा मथिरी से प्रसिद्ध) फिल्म के निर्देशक हैं, और एआर मुरुगादॉस ने पटकथा लिखी है.
यहां बता दें कि ये फिल्म बीते काफी समय से ठंडे बस्ते में पड़ी थी. फिल्म की टीजर पहली बार साल 2019 में रिलीज किया गया था. इसके बाद लगातार इस फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ाया गया. अब जाकर मेकर्स ने फिल्म को रिलीज करने का फैसला लिया है.
''रांगी'' नाम की एक आगामी तमिल फिल्म 30 दिसंबर, 2022 को रिलीज होने की योजना है. एम. सरवनन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में तृषा कृष्णन और अनसवारा राजन मुख्य भूमिकाएं निभाएंगी. तृषा ''रांगी'' में अहम भूमिका निभा रही हैं. एआर मुरुगादॉस ने अगले एक्शन-एडवेंचर की पटकथा लिखी है, जिसे लाइका प्रोडक्शंस बना रहा है.
यह भी पढ़ें- Varisu: दिल राजू ने 'वरिसु' को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे Thalapathy Vijay
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

