Organ Donation Pledge: 'काश मेरे सागर को और ज्यादा डोनर मिले होते'- पति की मौत के बाद एक्ट्रेस ने अंग दान का लिया संकल्प
Organ Donation Pledge: तमिल सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक मीना सागर ने सोशल मीडिया के जरिये इस बात की जानकारी दी है कि वो अंगदान करेंगी. इस दर्द को वो खुद भी झेल चुकी है.
Organ Donation Pledge: तमिल सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक मीना ने अंग दान करने का संकल्प लिया है. सोशल मीडिया (Social Media) पर, अभिनेत्री मीना सागर (Meena Sagar) ने कहा, "जान बचाने से बड़ा कोई अच्छा काम नहीं है. अंगदान जीवन बचाने के सबसे अच्छे तरीकों में से एक है. यह एक वरदान है, पुरानी बीमारी से जूझ रहे कई लोगों के लिए दूसरा मौका, जिसे मैंने व्यक्तिगत रूप से झेला है."
मीना ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए पोस्ट में लिखा, "काश मेरे सागर को और अधिक डोनर मिले होते, जो मेरी जिंदगी बदल सकते थे! एक डोनर आठ लोगों की जान बचा सकता है. आशा है कि हर कोई अंगदान के महत्व को समझेगा."
View this post on Instagram
अभिनेत्री ने लिखा, "यह केवल दाताओं और प्राप्तकर्ताओं और डॉक्टरों के बीच नहीं है. यह परिवारों, दोस्तों, सहकर्मियों और परिचितों को बहुत प्रभावित करता है. आज, मैं अपने अंगों को दान करने का संकल्प ले रही हूं."
दिवंगत पति को दी श्रद्धांजलि
अपने दिवंगत पति विद्यासागर (Vidyasagar) को श्रद्धांजलि देते हुए, अभिनेत्री ने अपने पोस्ट का समापन इस प्रकार किया, "अपनी विरासत को जीने का सबसे अच्छा तरीका. लव मीना सागर. (Meena Sagar)"
फेफड़ों (Lungs) की समस्या के इलाज के लिए अस्पताल (Hospital) में भर्ती विद्यासागर (Vidyasagar) की तबीयत जून के अंत में खराब हो गई और 28 जून को उनका निधन हो गया.
जब आधी रात में Bipasha Basu के पीछे पड़ गए थे गुंडे, फिर ड्राइवर ने उठाया था ऐसा कदम