Upendra और Kichcha Sudeep की पैन इंडिया फिल्म Kabzaa इस खास दिन होगी रिलीज, लेटेस्ट पोस्टर में दिखा एक्टर का धांसू लुक
Kabzaa Release Date: उपेंद्र ने पैन-इंडियन फिल्म की ऑफिशियल रिलीज डेट की घोषणा करते हुए ट्विटर पर 'कब्जा' का एक नया पोस्टर शेयर किया है.
Upendra and Kichcha Sudeep Kabzaa Release Date: पैन इंडिया फिल्म 'कब्ज़ा' (Kabzaa) कन्नड़ इंडस्ट्री की बहुप्रतीक्षित फिल्म में से एक है. इस फिल्म में उपेंद्र (Upendra) और किच्छा सुदीप (Kichcha Sudeep) लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म के पोस्टर, टीज़र और ट्रेलर से बवाल मचाने के बाद अब बड़ी खबर सामने आ रही है. 'कब्ज़ा' की रिलीज़ डेट का ऐलान हो गया है.
सामने आई किच्चा सुदीप की फिल्म कब्जा की रिलीज डेट
उपेंद्र ने पैन-इंडियन फिल्म की ऑफिशियल रिलीज डेट की घोषणा करते हुए ट्विटर पर 'कब्जा' का एक नया पोस्टर शेयर किया है. कब्ज़ा 17 मार्च, 2023 को पुनीत राजकुमार के जन्मदिन के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. अब निर्माताओं ने पुनीत की स्मृति को सम्मान देने के लिए ये डेट चुनी है या ये महज एक इत्तेफाक, इसकी तो जानकारी नहीं है.
लेटेस्ट पोस्टर में उपेंद्र को पीछे एक लाश के साथ बाइक चलाते हुए दिखाया गया है. ट्विटर पर इस खबर को साझा करते हुए, उपेंद्र ने लिखा, 'भारतीय सिनेमा की अगली बहुप्रतीक्षित रिलीज डेट. #Kabzaa 17 मार्च, 2023 से सिल्वर स्क्रीन पर आ रही है.' ये फिल्म कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी.
Here's the much awaited Release date of the next big thing in the Indian Cinema.#Kabzaa hitting the silver screen From March 17th, 2023.@kichchasudeepa @shriya_saran1109 @anandpandit @anandpanditmotionpictures @rchandrumovies @ravibasrur @kabzaamovieofficial@highonkokken pic.twitter.com/CWXrhwAjnD
— Upendra (@nimmaupendra) January 24, 2023
फिल्म का सामने आया नया पोस्टर
आर चंद्रू द्वारा निर्देशित 'कब्ज़ा' एक अंडरवर्ल्ड डॉन भार्गव के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसने दक्षिण भारत पर शासन किया था. ये फिल्म 1940 के दशक के अंत से 1980 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित है. श्रिया सरन फिल्म में लीड एक्ट्रेस होंगी. उपेंद्र के जन्मदिन से एक दिन पहले रिलीज किए गए फिल्म के ट्रेलर में पता चलता है कि ये ऐतिहासिक तस्वीर 1940 से 1980 के दशक में भारत में अपराधियों के विकास को कवर करती है.
'कब्ज़ा' (Kabzaa) पैन इंडिया रिलीज होगी और फिल्म में दर्शकों को एक्शन के साथ जबरदस्त सस्पेंस देखने को मिलेगा. फिल्म में कबीर दूहन सिंह, कोटा श्रीनिवास, कामराज, जगपति बाबू और दानिश अख्तर सैफी भी नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: