Dhanush Latest Look: लंबे बाल और बियर्ड में बदले-बदले दिखे धनुष, 'वाथी' एक्टर का लेटेस्ट लुक बना हाईलाइट
Dhanush Pics: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार धनुष की लेटेस्ट फोटो सामने आई हैं. इन फोटो में धनुष का लुक एक दम से अलग दिख रहा, जिसकी वजह से उन्हें पहचाना पाना मुश्किल हो रहा है.
![Dhanush Latest Look: लंबे बाल और बियर्ड में बदले-बदले दिखे धनुष, 'वाथी' एक्टर का लेटेस्ट लुक बना हाईलाइट vaathi starrer Dhanush shares latest pics with long hair look see here Dhanush Latest Look: लंबे बाल और बियर्ड में बदले-बदले दिखे धनुष, 'वाथी' एक्टर का लेटेस्ट लुक बना हाईलाइट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/08/b36ddc1b83a3ed0f7c59e90e832712411675869240557453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dhanush Latest Pics: साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर की बात की जाए तो सुपरस्टार धनुष का नाम जरूर शामिल होगा. फिल्मों में अपनी कमाल की एक्टिंग के दम पर धनुष (Dhanush) ने अपनी खास पहचान बनाई है. हिंदी सिनेमा में फिल्म 'रांझणा' से धनुष ये साबित कर चुके हैं, एक्टिंग के मामले में उनका कोई भी मुकाबला नहीं है. इस बीच धनुष की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. इन फोटो को देखकर धनुष को पहचान पाना बेहद मुश्किल हो रहा है.
धनुष ने बदला लुक
बुधवार को साउथ सिनेमा के सुपरस्टार धनुष ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है. इन फोटो में आप देख सकते हैं कि धनुष का लुक एक दम पहले से काफी बदला दिख रहा है. दरअसल फोटो में धनुष लंबे बाल और बड़ी बियर्ड में नजर आ रहे हैं. साउथ एक्टर की इन फोटो को देखकर को हर किसी का सिर चकरा रहा है और कोई भी धनुष को आसानी से पहचान नहीं पा रहा है.
इन लेटेस्ट फोटो के कैप्शन में धनुष ने लिखा है कि- 'वाथी प्रमोशन स्टाइल, मेरा पसंदीदा हेयर स्टाइल.' मालूम हो कि बहुत जल्द धनुष स्टारर फिल्म 'वाथी' (Vaathi) सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं. जिसको लेकर धनुष इन दिनों प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर धनुष के इस नए लुक काफी ज्यादा तारीफ की जा रही हैं. फैंस धनुष के इन फोटो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं.
View this post on Instagram
कब रिलीज होगी 'वाथी'
धनुष (Dhanush) के फैंस उनकी आने वाली फिल्म 'वाथी' का इंतजार बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैं. बता दें कि धनुष की 'वाथी' आने वाली 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इससे पहले बीते साल जुलाई के महीने में धनुष की 'वाथी' (Vaathi) का शानदार टीजर रिलीज किया गया था, तब से लेकर अब तक फैंस वाथी के लिए एक्साइटेड दिख रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)