Varisu vs Thunivu Box Office Collection: थलपति विजय की वरिसु और अजित की थुनिवु को रिलीज हुए दो सप्ताह से अधिक समय हो गया है. इसके बावजूद दोनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर रेस अभी भी जारी है. थलपति विजय और अजित कुमार के बीच हुए इस बॉक्स ऑफिस क्लैश में यकीनन विजय बाजी मारते दिख रहे हैं. हालांकि अब फिल्म की कमाई की गति धीरे-धीरे कम होती जा रही है.


'पठान' से मिल रही टक्कर


भारतीय बॉक्स ऑफिस इस समय 'पठान' का बुखार चढ़ा हुआ है. हर तरफ फैंस शाहरुख खान को 4 साल बाद बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं. कई बड़े थिएटर्स में पठान के लिए स्क्रीन्स दे दी गई हैं, लेकिन यह वारिसु और थुनिवू को सिनेमाघरों में दर्शक मिल रहे हैं. 15 दिनों के समापन के बाद, वारिसु ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर कुल 265.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसमें से थलपति विजय स्टारर ने भारतीय बाजार से 155.30 करोड़ नेट और 183.25 करोड़ की कमाई की है. बाकी 82 करोड़ ग्रॉस ओवरसीज मार्केट के हैं.


दूसरी ओर, थुनिवु ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर कुल 180.91 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसमें भारतीय बाजार से 109.25 करोड़ नेट और 128.91 करोड़ ग्रॉस शामिल हैं. बाकी 52 करोड़ विदेशी बाजार से हैं.


ऐसा दिखाई दे रहा है कि थुनिवु और वारिसु दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी गति से काम किया है, लेकिन यह देखते हुए कि आज (26 जनवरी) भारत में छुट्टी है, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में उछाल देखने और अधिक से अधिक नंबर जोड़ने का एक अच्छा अवसर है. साथ ही एक लंबा वीकेंड भी आ रहा है ऐसे में दोनों ही फिल्मों को बढ़त मिल सकती है.


यह भी पढ़ें- Pathaan Box Office Collection Day 1: 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर बिगाड़ा मौसम, ओपनिंग डे पर शाहरुख खान की फिल्म ने की रिकॉर्डतोड़ कमाई