Chalapathi Rao Death: 25 दिसंबर को तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने 78 साल के एक्टर चलपति राव (Chalapathi Rao) का शनिवार देर रात निधन हो गया. वहीं इस बात के जानकारी पारिवारिक सूत्रों के हवाले से रविवार को बताया है और उनकी मौत की वजह पारिवारिक सूत्रों वालों ने हार्ट अटैक बताया है, जिसके बाद मौके पर ही उनका मौत हो गई. इस खबर के आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड पड़ी है.


क्या एक्टर लंबे समय से थे बिमार?
पारिवारिक सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, एक्टर चलपति राव काफी लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें झेल रहे थे. एक्टर की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो, उनके दो बेटे है, जिनका रो-रो कर बुरा हाल हो चुका हैं. वहीं एक्टर बढ़ती उम्र के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री से दूर होते जा रहे थे, लेकिन अपनी दमदार एक्टिंग से लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करते थे.


इन फिल्मों में काम कर चुके थे एक्टर
एक्टर के फिल्मों  के बारे में बात करें तो, राव ने 600 से अधिक फिल्मों में अलग-अलग यादगार किरदार निभाए थे और टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को एक से एक सफल फिल्में दे चुके थे. वहीं राव ने एनटी रामाराव, कृष्णा, अक्किनेनी नागार्जुन, चिरंजीवी और वेंकटेश की फिल्मों में सहायक एक्टर और खलनायक के रूप में कई तेलुगू फिल्मों में एक्टिंग किया था. 


इन एक्टर ने शोक है जताया
एक्टर पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने राव के निधन पर शोक व्यक्त किया. इसके बाद उनके शोक संतप्त परिवार से मिलने गए प्रोड्यूसर डी सुरेश (D Suresh) ने कहा, ''ये बड़े दुख की बात है कि हमारे बहुत से लोग हमसे दूर होते जा रहे हैं.'' वहीं एक्टर के बेटे रवि बाबू (Ravi Babu) भी टॉलीवुड (तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री) में एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं.






बॉलीवुड  इन फिल्म में  एक्टर ने किया था काम 
एक्टर टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के अलावा बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी काम कर चुके थे. वो सुपरस्टार सालमान खान (salman khan) के साथ फिल्म ''किक '' में काम किया था. वहीं इस फिल्म में एक्टर ने शानदार एक्टिंग की थी. राव ''यामागोला'', ''युगपुरुषुडु'', ''जस्टिस चौधरी'', ''बोब्बिली पुली'', ''निन्ने पेल्लादता'' और ''अल्लारी'' जैसी फिल्मों में अपने दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते थे.


ये भी पढ़े:Tunisha Sharma Death: तुनिषा का अपने को-एक्टर शिजान से था अफेयर, 5 दिन पहले दोनों में हुआ था झगड़ा