Mahesh Babu Father Death: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के पिता का निधन, हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल में थे भर्ती
Mahesh Babu Father Passed Away: साउथ के पॉपुलर एक्टर महेश बाबू के पिता कृष्णा घट्टामनेनी का निधन हो गया है. उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Mahesh Babu Father death: साउथ के पॉपुलर एक्टर महेश बाबू (Mahesh Babu) की मां का हाल ही में निधन हुआ था. वहीं अब एक्टर से जुड़ी एक और बुरी खबर सामने आ रही है. उनके पिता कृष्णा घट्टामनेनी (Krishna Ghattamnaneni) का भी 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. कृष्णा को सोमवार तड़के कार्डियक अरेस्ट के चलते हैदराबाद के कॉन्टिनेंटल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. मंगलवार की सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली.
तेलुगु सिनेना के बड़े अभिनेता थे महेश बाबू के पिता
महेश बाबू के पिता कृष्णा को तेलुगू सिनेमा के सबसे बड़े अभिनेताओं से एक माना जाता है. उन्होंने कई फिल्मों को डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया है. उनके बारे में बताया जाता है कि उन्होंने अब तक लगभग 350 फिल्मों में काम किया था. उन्होंने फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत कुला गोथरालु (1961), पदंडी मुंधुकु (1962), और परुवु प्रतिष्ठा (1963) जैसी फिल्मों से की थी. बाद में उन्हें थेन मानसुलु (1965) में एक लीड एक्टर के रूप में कास्ट किया गया था. कृष्णा ने आगे चलकर एक एक्टर, डायरेक्टर और फिल्ममेकर के रूप में अपनी पहचान स्थापित की और मोसागलगु मोसागडु, अल्लूरी सीता रामाराजू, गुडाचारी 116, जैसी फिल्मे बनाई.
तेलंगाना सीएम ने कृष्णा घट्टामोनी के निधन पर जताया दुख
महेश बाबू के पिता कृष्णा घट्टामोनी के निधन पर तेलगांना के सीएम चंद्रशेखर राव ने भी शोक जताया है. आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने भी वेटरेन एक्टर कृष्णा घट्टामोनी के निधन पर दुख जताया है. वहीं महेश बाबू के पिता के निधन के समाचार से उनके फैंस भी शोक में डूब गए हैं. सोशल मीडिया पर फैंस और तमाम सेलेब्ड तेलुगु सिनेमा के दिग्गज स्टार को नम आंखो से श्रद्धांजली अर्पित कर रहे हैं.
ప్రముఖ చలన చిత్ర నటుడు, నిర్మాత అభిమానులు సూపర్ స్టార్ గా పిలుచుకునే సినీ హీరో కృష్ణ (శ్రీ ఘట్టమనేని శివరామ కృష్ణమూర్తి, 79) మరణం పట్ల ముఖ్యమంత్రి శ్రీ కె. చంద్రశేఖర్ రావు సంతాపాన్ని ప్రకటించారు.#SuperStarKrishna
— Telangana CMO (@TelanganaCMO) November 15, 2022
ट्विटर पर 'RIP लीजेंड' ट्रेंड कर रहे हैं फैंस
फैंस अपने फेवरेट स्टार के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए ट्विटर पर 'RIP लीजेंड' ट्रेंड कर रहे हैं. ट्रेंडिंग हैशटैग के साथ एक फैन ने ट्वीट किया, "एक युग का अंत." एक और ने पोस्ट किया, "रेस्ट इन पीस, सुपरस्टार."
End Of An Era💔💔
— అతిథి 🎭 (@Athidhiii) November 15, 2022
Om Shanti 🙏
Rest In Peace #Krishna Garu💔
Big Loss To Telugu Film Industry
Stay Strong #MaheshBabu#SuperStarKrishna #Ntr #Anr #ShobanBabu #KrishnamRaju #RIPLEGEND pic.twitter.com/TOBlpdYk8z
Horrible news:
— Tea_Time (@Husain_Tweets) November 15, 2022
Krishna garu passed away in Continental Hospital around 4 AM this morning.
Rest in peace, Superstar 🙏 #RIPLEGEND pic.twitter.com/BZsK8RfozF
This is Heart Breaking. Our SUPERSTAR KRISHNA Garu is no more.
— Nikhil Siddhartha (@actor_Nikhil) November 15, 2022
Legend 🙏🏽 Icon and Inspiration for Generations …. We will all Miss You sir .
Praying for strength to the family @ManjulaOfficial , @urstrulyMahesh sir. May god be with you in this Testing time. pic.twitter.com/gm9OlQQYsL
हाल ही में मां का हुआ निधन
बता दें कि 28 सितंबर को महेश बाबू की मां इंदिरा देवी का भी निधन हो गया था. वे काफी लंबे समय से बीमार चल रही थीं, जिसके बाद उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.
ये भी पढ़ें:-Uunchai Box Office Collection: नहीं थम रही 'ऊँचाई' की कमाई की रफ्तार, चौथे दिन किया इतना कलेक्शन