Kannada Actor Lakshman Passed Away: कन्नड़ फिल्मों के चर्चित अभिनेता लक्ष्मण (Lakshman) का दिल का दौरा पड़ने के निधन हो गया है. एक्टर ने 74 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. सोमवार को आई उनके निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री शोक में डूब गई है. लक्ष्मण ने 300 से अधिक कन्नड़ फिल्मों में काम किया है और उनके अभिनय के दर्शक कायल थे.


कन्नड़ एक्टर लक्ष्मण का निधन


चेस्ट पेन की शिकायत के बाद लक्ष्मण को नगरभावी के एक अस्पताल में ले जाया गया. इलाज के बाद उन्हें वापस घर भेज दिया गया, आज यानी सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके पार्थिव शरीर को फिलहाल जनता के दर्शन के लिए रखा गया है और अंतिम संस्कार आज ही के दिन किया जाएगा. 


एक्टर के निधन से शोक में डूबी इंडस्ट्री


लक्ष्मण के निधन पर कई फिल्मी सितारों ने अपना दुख साझा किया है. अभिनेत्री से नेता बनीं सुमलता अंबरीश ने अपने सोशल मीडिया पेज पर लक्ष्मण के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'प्रसिद्ध वरिष्ठ अभिनेता लक्ष्मण की मृत्यु की खबर चौंकाने वाली है. उन्होंने 'अंथा' समेत कई फिल्मों में काम किया है. वो अभिनेता जो रंगमंच, टेलीविजन और सिनेमा उद्योग में सक्रिय थे. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि वो उनके परिवार को इस नुकसान को सहने की शक्ति दे.'


'दादा', 'हलुंडा थवारू', 'यजमान', 'सूर्यवंश', 'सांगलियाना', 'मल्ला' एक्टर लक्ष्मण की पॉपुलर फिल्में रही हैं. हाल ही में उन्हें फिल्म 'रवि बोपोअन्ना' में भी देखा गया था. लक्ष्मण को उनकी तमाम फिल्मों में नेगेटिव रोल के लिए जाना जाता है. लक्ष्मण ने एक बार जिक्र किया था कि वो आर्मी ज्वाइन करने वाले थे लेकिन उनकी मां ने उन्हें रोक दिया था और फिर उन्होंने फिल्मों में अभिनय करना शुरू कर दिया था. 


ये भी पढ़ें:


Nawazuddin Siddiqui की पत्नी जैनब को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया, एक्टर की मां ने दर्ज कराई है FIR