साउथ इंडस्ट्री से आई बुरी खबर, पॉपुलर एक्टर E Ramadoss का दिल का दौरा पड़ने से निधन
E Ramadoss Passes Away: दक्षिण फिल्मों के पॉपुलर एक्टर और निर्देशक ई रामदास का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. 66 साल की उम्र में दिवंगत अभिनेता ने आखिरी सांस ली.
E Ramadoss Passes Away At 66: कॉलीवुड एक्टर ई रामदास (E Ramadoss) का निधन हो गया है. 'विसरनई' एक्टर पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे थे और उन्हें चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, 23 जनवरी को कार्डियक अरेस्ट के कारण उन्होंने आखिरी सांस ली. ई रामदास का पार्थिव शरीर चेन्नई के केके नगर में उनके आवास पर दोस्तों और परिवार के लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए रखा गया था. 24 जनवरी शाम 5 बजे उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.
दिवंगत अभिनेता ई रामदास का निधन
दिवंगत अभिनेता ई रामदास के बेटे कलाई सेलवन ने अपने पिता के निधन की खबर सोशल मीडिया पर साझा की. ई रामदास के प्रशंसक और दोस्त वरिष्ठ अभिनेता के आकस्मिक निधन से सदमे में हैं, और वो परिवार के प्रति अपनी संवेदना भी साझा कर रहे हैं.
வார்த்தைக்கு வார்த்தை
— Bharathiraja (@offBharathiraja) January 24, 2023
நகைச்சுவை,
புன்னகை மாறாத
பேரன்பு கொண்டவன்.
எழுத்தாற்றல்,
பேச்சாற்றல்,
இயல்பான நடிப்பில்
வாகை சூடியவன்,
உன் இழப்பு
தமிழ் திரை உலகிற்கு
பேரிழப்பாகும். pic.twitter.com/uencQNEBBU
अभिनय और निर्देशन के क्षेत्र में बनाया नाम
ई रामदास ने 1986 में तमिल फिल्म इंडस्ट्री में मोहन की फिल्म 'अयिरम पूकल मलारट्टम' से निर्देशन के क्षेत्र में अपना पहला कदम रखा था. उसके बाद, उन्होंने 'राजा राजथान' और 'सुयमवरम' सहित कई फिल्मों का निर्देशन किया, उन्होंने कई फिल्मों की कहानी भी लिखी है. ई रामदास ने तमिल में कई सुपरहिट फिल्मों में भी काम किया है. 'युद्धम सेई', 'काकी सत्तई', 'विसरनई', 'धर्म दुरई' और 'विक्रम वेधा' में उनकी भूमिका काफी लोकप्रिय रही है. ई रामदास ने भले ही फिल्मी पर्दे पर छोटे रोल किए लेकिन अपने अभिनय से उन्होंने दर्शकों का खूब ध्यान खींचा.
ई रामदास (E Ramadoss) आखिरी बार बड़े पर्दे पर 'वरलारू मुक्कियम' फिल्म में नजर आए थे. इस फिल्म में जीवा लीड रोल में नजर आए. 2022 दिसंबर की रिलीज़ ये फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्ट पर भी स्ट्रीम हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: Pathaan Movie Live: 'पठान’ आज सिनेमाघरों में रिलीज, चार साल बाद शाहरुख खान के कमबैक पर खुशी से झूम रहे फैंस