Nayanthara Husband Vignesh Shivan Post: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरस्टार नयनतारा (Nayanthara) और उनके फिल्ममेकर पति विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) इन दिनों माता-पिता बनने को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में, दोनों सेरोगेसी के जरिए दो जुड़वा बच्चों के माता-पिता बने. 4 महीने पहले ही तमिल रीति-रिवाज से दोनों ने शादी की थी. ऐसे में कई लोगों ने आपत्ति जताई कि, वे नियमों का उल्लंघन करते हुए सेरोगेसी के जरिए पैरेंट्स बने. हालांकि, अब ये साफ हो चुका है कि, कपल ने कोई नियम नहीं तोड़े.
तमिलनाडु सरकार के आदेश पर नयनतारा और विग्नेश को लेकर जांच की गई, जिसमें पता चला कि कपल ने कोई नियम नहीं तोड़े हैं. जांच-पड़ताल में खुलासा हुआ कि, विग्नेश और नयनतारा ने साल 2016 में ही कोर्ट मैरिज कर ली थी. अब जब उन पर से सारे आरोप मिट चुके हैं, विग्नेश शिवन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर ‘मन की शांति’ पर एक पोस्ट शेयर किया है.
विग्नेश शिवन का पोस्ट
विग्नेश शिवन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मोटिवेशनल इंस्टा पोस्ट को रीशेयर किया है, जिसमें लिखा है, “हेल्थ हमेशा मेडिसिन से सही नहीं रहता है. ज्यादातर ये मन की शांति, दिल की शांति, आत्मा की शांति से भी सही रहता है. ये खुशी और प्यार से आता है.” इससे पहले भी विग्नेश के एक क्रिप्टिक पोस्ट में लिखा था, “जितनी तेजी से हम नफरत और नकारात्मकता फैलाते हैं, अगर उतनी तेजी से प्यार फैलाएं तो ये दुनिया अद्भुत हो जाएगी.”
नयनतारा-विग्नेश को मिली क्लीनचिट
9 अक्टूबर 2022 को विग्नेश ने सोशल मीडिया पर जुड़वा बच्चों के माता-पिता बनने की खुशी शेयर की थी. दोनों ने अपनी जिंदगी में दो बेटों का स्वागत किया है, जिसके नाम Uyir और Ulagam है. शादी के 4 महीने बाद सेरोगेसी के जरिए मां बनने के बाद जांच पड़ताल की गई. जांच में पाया गया कि, नयनतारा ने सेरोगेट मदर से कॉन्ट्रैक्ट नवंबर 2021 को साइन किया था, जबकि ‘कमर्शियल सेरोगेसी’ को बैन जनवरी 2022 में किया गया. ऐसे में स्टार कपल ने सभी नियमों का पालन किया है. तमिलनाडु सरकार से अब दोनों को क्लीनचिट मिल गई है.
यह भी पढ़ें- क्या Nayanthara-Vignesh ने सरोगेसी के सारे नियमों का किया था पालन? जानिए क्या कहती है जांच रिपोर्ट