Nayanthara-Vignesh Shivan Children: साउथ सिनेमा की सुपरस्टार नयनतारा (Nayanthara) और फिल्मेकर विग्नेश शिवन की जोड़ी सबसे फेवरेट कपल की लिस्ट में शुमार है. अक्सर इस कपल का नाम आए दिन चर्चा का विषय बनता रहता है. बीते साल जून में शादी के बंधन में बधंने वाले विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) और नयनतारा अब दो जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स भी हैं. शादी के चार महीने बाद सेरेगेसी के जरिए पेरेंट्स बने विग्नेश शिवन और नयनतारा ने पोंगल के मौके पर अपनी फैमिली की लेटेस्ट तस्वीर को शेयर किया है.
पोंगल पर नयनतारा के फैमिली फोटो ने लूटी महफिल
एक्ट्रेस नयनतारा के पति विग्नेश शिवन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर सोमवार को एक लेटेस्ट फोटो को शेयर किया है. विग्नेश शिवन की इस तस्वीर में उनकी वाइफ और दिग्गज साउथ एक्ट्रेस नयनतारा और दोनों जुड़वा बच्चें शामिल हैं. हालांकि साउथ के मशहूर डायरेक्टर विग्नेश शिवन ने अपने दोनों बेटों (यूइर और उलगम) के चेहरा के छिपाने के लिए इमोजी को लगा रखा है, जिसकी वजह से उनकी ये तस्वीर वीडियो फॉर्मेट में अपलोड हुई है.
फोटो के कैप्शन पर विग्नेश शिवन ने लिखा है कि- पोंगालू पोंगल, आपको और आपके सभी प्रियजनों को इस दुनियां की सारी खुशियां मिलें. दरअसल अपनी इस फैमिली फोटो के जरिए विग्नेश शिवन फैंस को पोंगल की बधाई दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर छाई ये तस्वीर
विग्नेश शिवन-नयनतारा (Nayanthara) और जुड़वा बच्चों की ये फोटो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. साउथ एक्ट्रेस नयनतारा और विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) के चाहने वाले उनकी इस लेटेस्ट तस्वीर पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. ये लाजिमी भी है क्योंकि फैंस विग्नेश शिवन और नयनतारा की जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद करते हैं. इससे पहले भी विग्नेश शिवन अपनी फैमिली की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं. हालांकि इस कपल ने अभी तक अपने जुड़वा बच्चों का फेस रिवील नहीं किया है.
यह भी पढ़ें- Miss Universe 2022 : स्टेज पर सबके सामने फिसला हरनाज़ संधू का पैर, फिर जो हुआ वो देखकर आप शॉक्ड रह जाएंगे