Vignesh shivan Post: साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई हैं. दावे किए जा रहे थे कि एक्ट्रेस की शादीशुदा जिंदगी कुछ ठीक नहीं चल रही है. खबरें आईं कि नयनतारा ने अपने पति निर्माता विग्नेश शिवन को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है.


विग्नेश ने शेयर की अपनी बीवी की फोटो
कपल ने इन दावों पर ठेंगा दिखा दिया है. दरअसल, तलाक की खबरों के बीच विग्नेश ने इंस्टाग्राम पर बीवी की फोटो शेयर कर सभी की बोलती बंद कर दी है. उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर नयनतारा के लेटेस्ट फोटोशूट की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह फूलों से सजी सेज पर लेटी हुई नजर आ रही हैं. वहीं अब खबरें आ रही हैं कि नियनतारा से वापस से अपने पति को इंस्टाग्राम पर फॉलो कर लिया है. 



नयनतारा का क्रिप्टिक पोस्ट
बता दें कि कुछ दिन पहले एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें लिखा था कि "वह अपनी आंखों में आंसू लिए भी हमेशा यही कहती रहेगी कि 'मुझे यह मिल गया". वहीं एक्ट्रेस इस क्रिप्टिक पोस्ट ने फैंस को सोचने के लिए मजबूर कर दिया हैं. दोनों को साउथ के फेवरेट कपल की तरह देखा जाता है. 


इस फिल्म से हुई थी लव स्टोरी की शुरुआत
बता दें कि दोनों की पहली मुलाकात साल 2015 'नानुम राउडी' के सेट पर हुई. वहीं फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे. वहीं करीब 6 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने इस रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला लिया और फिर 2021 में सगाई की. वहीं साल 2022 में कपल ने बड़े धूमधाम से शादी रचाई. 



सेरोगेसी से जुड़वां बच्चों का किया स्वागत
वहीं शादी के चार महीने बाद ही सेरेगेसी की नयनतारा और विग्नेश ने सेरेगेसी की मदद से जुड़वां बच्चों का स्वागत किया. बता दें कि दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हुए नजर आते हैं. हाल ही में वैलेंटाइन डे के खास मौके पर विग्नेश ने नयनतारा संग एक रोमांटिक तस्वीर शेयर कर उन्हें विश किया था.


ये भी पढ़ें: फिल्मों में आने के बाद भी सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था साउथ का ये विलेन, आज करोड़ों दिलों पर करता है राज