Upcoming Films Release is Week:साउथ के सुपरस्टार आने वाले मेन फेस्टिवल पर एक-दूसरे को अपनी फिल्मों के जारिए टक्कर देने वाले हैं.आने वाले हफ्ते में भारत के कई हिस्सों में पोंगल, संक्रांति और दूसरे फसल त्यौहारों के रूप में मनाया जाता है. सुपरस्टार विजय (Vijay)की एक्शन फैमिली ड्रामा फिल्म 'वरिसु' (Varisu),एच. विनोद (H. Vinoth)की डकैती पर आधारित एक्शन फिल्म 'थुनिवु' (Thunivu)और मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi)की एक्शन कॉमेडी फिल्म 'वाल्टेयर वीरय्या' (voltair veeraiah),नंदामुरी बालकृष्ण (Nandamuri Balakrishna)की  फिल्म 'वीरा सिम्हा रेड्डी' (Veera Simha Reddy)रिलीज होने वाली हैं. 


फिल्म 'वरिसु' कब रिलीज होगी? 
दरअसल,11 जनवरी को रिलीज होने वाली वामशी पेडिपल्ली की तमिल भाषा की एक्शन फैमिली ड्रामा 'वरिसु' में सुपरस्टार विजय हैं और इस फिल्म को तेलुगु में भी डब किया गया है. 'वरसुडु' (Varasudu)नाम से ये फिल्म 14 जनवरी को रिलीज होगी. इस फिल्म में एक्टर के अलावा  रश्मिका मंदाना  आर. सरथकुमार  प्रभु और प्रकाश राज भी शामिल हैं.


फिल्म थुनिवु और थेगिम्पु कब होगी रिलीज? 
इसके अलावा 11 जनवरी को एच. विनोद की तमिल भाषा की डकैती पर आधारित एक्शन फिल्म 'थुनिवु' भी रिलीज होने वाली है, जिसमें एक्टर अजित कुमार हैं, जो उसी दिन अपने तेलुगु डब संस्करण 'थेगिम्पु' (thegimpu)में भी रिलीज होगी. जिसमें में मंजू वारियर और समुथिरकानी  नजर आने वाले हैं.


फिल्म 'वाल्टेयर वीरय्या' कब होगी रिलीज? 
मेगास्टार चिरंजीवी  की एक्शन कॉमेडी 'वाल्टेयर वीरय्या' रिलीज होने को तैयार है. इस फिल्म में मेगास्टार के अलावा रवि तेजा , श्रुति हासन , राजेंद्र प्रसाद और कैथरीन ट्रेसा सहित कई दिग्गज कलाकार एक साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म तेलुगु और हिंदी दोनों भाषा में 13 जनवरी को रिलीज होने वाली है, जिसका प्रीव्यू 12 जनवरी को होगा.


फिल्म 'वीरा सिम्हा रेड्डी' कब होगी रिलीज? 
कल्ट स्टार नंदामुरी बालकृष्ण ,श्रुति हासन और दुनिया विजय के साथ फिल्म डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी की तेलुगु भाषा की एक्शन ड्रामा 'वीरा सिम्हा रेड्डी' भी रिलीज होने को तैयार है, जो 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है.


फिल्म 'कुत्ते' कब होगी रिलीज? 
वहीं साउथ फिल्मों के रिलीज के बीच बॉलीवुड की एक फिल्म भी रिलीज होने वाली है.  डायरेक्टर आसमान भारद्वाज की कॉमेडी क्राइम ड्रामा फिल्म 'कुत्ते', जो13 जनवरी को रिलीज होने वाली है. जिसमें एक्टर नसीरुद्दीन शाह , अर्जुन कपूर , तब्बू  , कोंकणा सेन शर्मा और राधिका मदान एक साथ नजर आने वाले हैं.


ये भी पढ़े: 'छोरी 2' की शूटिंग के दौरान Nushrratt Bharuccha को लगी चोट, चेहरे पर लगे कई टांके