Top 10 Tamil Actors 2022: अजित को पीछे छोड़ विजय बने नंबर वन, धनुष से लेकर सूर्या तक कौन-कौन है लिस्ट में शामिल
Top 10 Tamil Actors 2022: तमिल सुपरस्टार विजय (Vijay) लगातार फैंस की नंबर वन पसंद बने हुए हैं. इस लिस्ट में विजय के अलावा अजित कुमार (Ajith Kumar), सूर्या, धनुष और विक्रम आदि ने भी अपनी जग्ह बनाई है
![Top 10 Tamil Actors 2022: अजित को पीछे छोड़ विजय बने नंबर वन, धनुष से लेकर सूर्या तक कौन-कौन है लिस्ट में शामिल Vijay became number one leaving behind Ajit, from Dhanush to Surya who are in the list Top 10 Tamil Actors 2022: अजित को पीछे छोड़ विजय बने नंबर वन, धनुष से लेकर सूर्या तक कौन-कौन है लिस्ट में शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/15/292eed6425660f494f18fc7e91179f501671095767606368_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Top 10 Tamil Actors 2022: तमिल सुपरस्टार विजय (Vijay) लगातार फैंस की नंबर वन पसंद बने हुए हैं. हाल ही में हुए एक सर्वे में विजय को पहला स्थान मिला है तो वहीं अजीत (Ajith Kumar) को इसमें दूसरा स्थान मिला है. मीडिया कंसल्टिंग फर्म ऑरमैक्स मीडिया द्वारा किए गए इस सर्वे में तमिल के टॉप 10 मेल स्टार्स को लेकर वोटिंग करवाई थी. इसमें तमिल सुपरस्टार विजय सबसे लोकप्रिय तमिल पुरुष स्टार के रूप में उभरे हैं.
इस लिस्ट में विजय के अलावा अजित कुमार (Ajith Kumar), सूर्या (Suriya), धनुष (Dhanush) और विक्रम (Vikram) आदि ने भी अपनी जग्ह बनाई है. तमिल सिनेमा के जुड़वां स्तंभ कमल हासन (Kamal Haasan) और रजनीकांत (Rajinikanth) भी सूची में शामिल हैं. हालांकि, वे शीर्ष 10 की सूची में 8वें और 10वें स्थान पर हैं.
टॉप पर रहे विजय
विजय की फिल्मों ने तमिलनाडु बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए रिकॉर्ड बनाए हैं. वह उन कुछ सुपरस्टार्स में से एक हैं जो बॉक्स ऑफिस पर मेकर्स को कभी निराश नहीं करते. भले ही उनकी आखिरी फिल्म 'बीस्ट' ने समीक्षा के साथ शुरुआत की, फिर भी फिल्म ने 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी. विजय अब अपनी आने वाली फिल्म 'वरिसु' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं और फिल्म ने दो गीतों के साथ पहले से ही काफी चर्चा में है.
इन सितारों की भी रही धाक
फिल्म जनवरी में पोंगल की छुट्टी के दौरान अजित के 'थुनिवु' से टकराएगी. इस बॉक्स ऑफिस क्लैश ने दोनों ही स्टार्स के फैंस को ये जानने के लिए उत्साहित कर दिया है कि बॉक्स ऑफिस पर कौन सा स्टार बाजी मारता है. इसी बीच धनुष ने कमल हासन अभिनीत 'विक्रम' में अपनी कैमियो उपस्थिति के साथ धूम मचा दी थी. रोलेक्स नाम के उनके कैरेसक्टर को फिल्म के अंत में पेश किया जाता है, जिससे अनुवर्ती फिल्मों के लिए शुरुआत होती है.
इस साल, धनुष ने रुसो ब्रदर्स की 'द ग्रे मैन' में भी नजर आए थे और उन्होंने फील-गुड ड्रामा 'थिरुचित्रंबलम' के साथ एक बड़ी हिट भी दी. विक्रम ने 'पोन्नियिन सेलवन' के साथ बॉक्स ऑफिस पर भी बड़ी जीत हासिल की. मणिरत्नम के महाकाव्य नाटक ने दुनिया भर में टिकटों की बिक्री से 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. यह अकेले तमिलनाडु में 200 करोड़ रुपये इकट्ठा करने वाली पहली तमिल फिल्म बन गई.
यह भी पढ़ें- Mammootty ने निर्माता Jude Anthany Joseph से मांगी माफी, इवेंट में कर दी थी विवादित टिप्पणी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)