Liger: विजय देवरकोंडा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में की ऐसी हरकत, देखकर भड़के लोग
Vijay Devarakonda Controversy: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा फिल्म लाइगर की रिलीज से पहले ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं.
Vijay Devarakonda Liger Promotion: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी जाने जाते हैं. विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म लाइगर (Liger) के प्रमोशन में लगे हुए हैं. जिसके तहत मुंबई में लाइगर के प्रमोशन के दौरान विजय देवरकोंडा ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसकी वजह से अर्जुन रेड्डी स्टार को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. हालांकि आलोचकों को जवाब देते हुए विजय देवरकोंडा ने अपनी बात रखी है.
क्यों ट्रोल्स के निशाने पर आए विजय देवरकोंडा
गौरतलब है कि बीते दिनों में विजय देवरकोंडा अपनी को स्टार अनन्या पांडे के साथ फिल्म लाइगर के प्रमोशन के लिए मुंबई पहुंचे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक मीडिया पत्रकार ने विजय से कहा कि मैंने फिल्म टैक्सीवाला के दौरान आपका इंटरव्यू किया था. लेकिन मौजूदा समय में आप बहुत बड़े स्टार बन गए हैं, ऐसे में आपसे सवाल करने में अब मुझे झिझक हो रही है. इस पर विजय देवरकोंडा ने बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि चलिए फिर हम और आप कंफर्टेबल हो जाते हैं और फिर विजय ने अपने पैरों को रिलैक्स मोड में समाने वाली टेबल पर रख लिया. साथ उस पत्रकार को भी विजय ने ऐसा करने को कहा. बस यही गलती थी जो विजय देवरकोंडा के लिए मुसीबत बन गई और फिर सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. साथ ही उनकी फिल्म लाइगर पर भी निशाना साध दिया.
I am very sorry to share this fellow photo, but i want to show his attitude. By taking the back of the TRS government, his attitude is at its peak. It's time to boycott the LIGER movie. #LigerTrailer #Tollywood #Bollywood pic.twitter.com/JFkeEMNhhW
— Silveri Srishailam (@probetimes) August 19, 2022
Still #BoycottLigerMovie #BoycottLigerMovie
— SEE (@roastbegins0043) August 19, 2022
विजय देवरकोंडा ने दिया जवाब
सोशल मीडिया पर इस हरकत के लिए ट्रोल किए जाने के बाद लाइगर स्टारर विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि- जब कोई शख्स आगे बढ़ता है तो लोग उससे टारगेट करना शुरू कर देते हैं. ऐसे में हम ये लड़ाई लड़ते रहेंगे. लेकिन आप ईमानदार हैं और सबका भला चाहते हैं तो भगवान और लोगों का प्यार आपका साथ देगा. मालूम हो कि विजय देवरकोंडा की लाइगर (Liger) इसी महीने की 15 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है.
Entertainment News Live: मनोज मुंतशिर ने राजू श्रीवास्तव के लिए लिखा नोट, #BoycottDobaara हुआ ट्रेंड