Kushi: रिलीज से पहले 'कुशी' ने की करोड़ों की कमाई, विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु की जोड़ी का चला जादू
Kushi Non Theatrical Rights : विजय देवरकोंडा और सामंथा रूथ प्रभु की फिल्म 'कुशी' इन दिनों काफी चर्चा में है. इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही 90 करोड़ की कमाई कर ली है.
Vijay Deverakonda-Samantha Ruth Prabhu Film Kushi: विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की फिल्म 'लाइगर' (Liger) हाल ही में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई है. फिल्म समीक्षकों ने यहां तक कह दिया था इस फिल्म की असफलता का विजय के करियर पर असर पड़ सकता है, लेकिन जो खबर अब हम आपको सुनाने जा रहे हैं उससे यकीनन समीक्षकों की उन बातों पर पूरी तरह से पानी फिर जाएगा. जी हां, विजय देवरकोंडा की फिल्म 'कुशी' अभी रिलीज नहीं हुई है लेकिन सिनेमाघरों में दस्तक देने से पहले ही इस फिल्म ने 90 करोड़ की कमाई कर ली है.
रिलीज से पहले कुशी ने कमाए 90 करोड़
विजय देवरकोंडा और समांथा रुथ प्रभु की फिल्म 'कुशी' की कुछ शूटिंग अभी बाकी है. कहा जा रहे है कि ये फिल्म अगले साथ रिलीज होगी. मूल रूप से तेलुगु भाषा में रिलीज होने वाली इस फिल्म ने अभी से नॉन थियेटर राइट्स से लगभग 90 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
विजय देवरकोंडा और सामंथा की जोड़ी का चला जादू
'कुशी', एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसमें विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. ये दूसरी बार होगा जब ये जोड़ी किसी फिल्म में एकसाथ नजर आ रही है. इससे पहले दोनों नाग अश्विन की 'महानती' में दिखाई दे चुके हैं. ट्रेड एनालिस्ट त्रिनाथ के मुताबिक, 'लाइगर' की विफलता का 'कुशी' के कारोबार पर कोई असर नहीं पड़ा है.
No impact of #Liger is seen in the pre-release business of #VijayDeverakonda - #SamanthaRuthPrabhu 's #Kushi
— Ramesh Bala (@rameshlaus) November 9, 2022
All Langs Non-Theatricals incl. Hindi have been sold for ₹90 Cr+ already..
Good buzz for this Dir #ShivaNirvana Film from Mythri.
5 Weeks of Shoot remaining.. pic.twitter.com/20ctbhRUbo
त्रिनाथ ने एक इंटरव्यू में कहा, 'कुशी ने अपने नॉन थियेटर राइट्स से काफी अच्छा बिजनेस किया है. इसमें फिल्म के हिंदी संस्करण सहित अन्य डब भाषाओं के राइट्स शामिल हैं. 'लाइगर' की विफलता के बावजूद, फिल्म ने ओटीटी और सैटेलाइट डील्स जैसे नॉन थियेटर राइट्स से 90 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. विजय और सामंथा की जोड़ी निर्माताओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. इस जोड़ी को लेकर फैंस में काफी क्रेज है.' वहीं ट्रेड एनलिस्ट रमेश बाला ने भी सोशल मीडिया पोस्ट साझा कर 'कुशी' के बिजनेस की जानकारी दी है.
बता दें, अगस्त में रिलीज़ हुई 'लाइगर' (Liger) से विजय देवरकोंडा के अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अनन्या पांडे और राम्या कृष्णन भी नजर आए थे. 90 करोड़ के बजट में तैयार हुई ये फिल्म दुनिया भर में केवल 60 करोड़ का बिजनेस ही कर पाई थी.
ये भी पढ़ें:
'समाज के लिए खतरा हैं शर्लिन चोपड़ा...' भड़के Raj Kundra ट्वीट कर बोले- जल्द होंगी अरेस्ट!