Vijay Deverakonda Recovers From Shoulder Injury: दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) ने आठ महीने के रिहैबिलिटेशन के बाद ने खुलासा किया है कि वो चोट से अब पूरी तरह ठीक हो गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता अपनी हालिया बॉलीवुड फिल्म 'लाइगर' (Liger) की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे. इस फिल्म में विजय ने एमएमए फाइटर की भूमिका निभाई थी, जिसमें उनके कई फाइट सीन्स देखने को मिले थे. फिल्म में उनके अपोजिट बॉक्सिंग स्टार माइक टायसन थे जिससे उनकी भिंड़ंत भी देखने को मिली थी. 


कंधे की चोट से पूरी तरह ठीक हुए विजय देवरकोंडा


आपको बता दें, 'लाइगर' फिल्म में बॉक्सर की भूमिका निभाने के लिए विजय देवरकोंडा को टफ ट्रेनिंग और जबरदस्त एक्सरसाइज करनी पड़ी थी. कथित तौर पर फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके कंधे में चोट लग गई थी. विजय देवरकोंडा अब पूरी तरह से ठीक हैं जिसका जिक्र उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस के साथ साझा किया है. 




पोस्ट शेयर कर बताया अपना हाल


'लाइगर' एक्टर विजय देवरकोंडा ने कुछ देर पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी साझा की जिसमें उन्होंने अपने इस चोट को लेकर अपडेट दिया है. पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, 'आठ महीने के बाद पीठ लगभग ठीक हो गई है. जानवर अब बाहर आने के लिए तैयार है. लंबे समय तक उसे पिंजरे में रखा गया है. कड़ी मेहनत करो और हर किसी को प्यार करो. ' विजय की ये पोस्ट उनके फैंस को राहत जरूर दे रही होगी कि वो अब पूरी तरह से ठीक हैं.


इन दिनों विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) अपनी फिल्म 'जन गण मन' की तैयारी में पूरी तरह से जुटे हुए हैं. ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी ऐसी उम्मीद की जा रही है. पुरी जगन्नाथ इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. इसके अलावा विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म 'कुशी' का भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की 30 प्रतिशत शूटिंग अभी बाकी है. उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म अगले साल 2023 को रिलीज होगी.


ये भी पढ़ें: रिलीज से पहले ही Samantha की Yashoda ने की शानदार कमाई, जाने कितने का किया कारोबार